Toyota Fortuner Vs Mahindra XUV 700 Drag race: दोनों गाड़ियों के बीच हुई दिलचस्प दौड़, रेस के दौरान हुआ कुछ ऐसी जिसे देख लोग रह गए दंग, जल्दी देखिए

 
Toyota Fortuner Vs Mahindra XUV 700 Drag race: दोनों गाड़ियों के बीच हुई दिलचस्प दौड़, रेस के दौरान हुआ कुछ ऐसी जिसे देख लोग रह गए दंग, जल्दी देखिए

Toyota Fortuner को तो सड़कों पर फर्राटा भरते देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी इसकी रेस देखी है. अगर नहीं, तो आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसी ही एक रेस के बारे में. हालाकिं इसे drag race भी कहा जाता है. कई youtubers drag race की वीडिओज़ youtube पर अक्सर डालते रहते हैं. दरहसल यह ड्रैग रेस Toyota Fortuner और Mahindra XUV700 के बीच हुई है. ये दोनों गाड़ियां अपनी जगहों पर फिट बैठती हैं. लेकिन बेहतर प्रदर्शन करने वाली कार का निर्धारण करने के लिए आजकल ड्रैग रेस काफी आम होती जा रही है.

https://youtu.be/BAPYs2E1Gwk
Video Credit- Ayush/Youtube

Youtuber Ayush SSM और उनके दोस्त एक खुले रास्ते पर ड्रैग रेस करने का फैसला लेते हैं. इसके बाद तीसरी हॉर्न पर रेस शुरू होती है. Ayush पहले Toyota Fortuner चलाते हैं और उनका मित्र Mahindra XUV700. रेस शुरू होती है और इसका नियम था कि गाड़ी को 100 की अधिकतम स्पीड तक ही ले जाना है. उसके बाद रेस खत्म हो जाएगी. जैसे ही रेस शुरू होती है Fortuner बढ़त बना लेती है.  

WhatsApp Group Join Now

दूसरी राउंड में चालक की अदला बदली होती है. यानी Ayush अब Mahindra XUV700 चलाते हैं और उनका दोस्त Fortuner. फिरसे रेस के वही नियम थे. सुरक्षा की दृष्टि से ये नियम बनाया गया था कि जो पहले 100 की स्पीड पर पहुँचेगा वही विजेता होगा. तो दूसरे राउंड में XUV700 बढ़त बनाते हुए आसानी से आगे निकल जाती है. इससे यह परिणाम निकल की गाड़ी दोनों ही बेहतर है. चालक पर निर्भर करता है कि वह किस तकनीक से गाड़ी को भगाता है.

कैसे हैं Toyota Fortuner और Mahindra XUV700 के फीचर्स

 गाड़ियों कि खासियतों की ओर नजर डालें तो फारचुनर में 4 वैरियंट आते हैं. इसके मजबूत डिजाइन और दमदार पॉवर के वजह से लोग इस गाड़ी को बहुत पसंद करते हैं. इसके मजबूत इंजन कि बात करें तो इसमें 2700 सीसी का बेहतरीन इंजन है. यह एक 7 सीटर बड़ी गाड़ी है. इसकी एक्स शोरुम कीमत लगभग 28 से 30 लाख रुपए है. साथ ही गाड़ी में 4 एयरबैग भी लोगो की सेफ्टी के लिए दिए गए हैं.

वहीं दूसरी तरफ Mahindra XUV 700 कि बात करें तो इसमें भी 4 सिलेंडर वाला 2100 सीसी का दमदार इंजन है जो 182 बीएचपी की पॉवर पर 450 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही गाड़ी में सुरक्षा के लिए 4 एयरबैग दिए गए हैं. कंपनी ने इसकी एक्स शोरुम कीमत 23 लाख रुपए रखी है.

यह भी देखें: तेज रफ्तार Tata Nexon EV  ने पोल को मारी टक्कर, देखिए क्या हुआ गाड़ी में बैठे लागों का

Tags

Share this story