Toyota Glanza: कंपनी की इस कार को खरीदना हुआ महंगा, इतने बढ़ गए दाम, जानें नई कीमत

 
Toyota Glanza: कंपनी की इस कार को खरीदना हुआ महंगा, इतने बढ़ गए दाम, जानें नई कीमत

Toyota Glanza: Toyota की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें भारत के लोग खूब लाइक करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की सबसे बेहतरीन कार के बारे में जिसकी कीमतों में अब इजाफा हो गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota Glanza कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमत करीब 12 हजार रुपए बढ़ा दी है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है. साथ ही इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाता है.

Toyota Glanza

आपको बता दें कि टोयोटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार टोयोटा ग्लैंजा के सभी वेरिएंट की कीमतों में 12,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी कर दी है. हालांकि कंपनी ने टॉप मॉडल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया है. कंपनी ने टोयोटा ग्लैंजा के पेट्रोल मेनुअल वैरिएंट्स की कीमतों में 7,000 रुपए की बढ़ोत्तरी की है जबकि इस कार के ऑटोमेटिक वैरिएंट्स की कीमत में 12,000 रुपए की बढ़ोत्तरी की है. इसके अलावा टोयोटा ने इस कार के दो सीएनजी वेरिएंट (S एंड G) पर भी 2,000 रुपए की बढ़ोत्तरी की है.

WhatsApp Group Join Now
Toyota Glanza: कंपनी की इस कार को खरीदना हुआ महंगा, इतने बढ़ गए दाम, जानें नई कीमत
Image Credit- Toyota

Toyota Glanza Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी बेहतरीन इंजन भी प्रदान कराया है. इसमें 1.2 लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन ही मिलता है. जो इस कार को 90 PS की अधिकतम पावर और 113 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जिसे 5-स्पीड मेनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.  

Toyota Glanza Features

टोयोटा ग्लैंजा में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो, इसमें एंड्रॉयड और ऑटो कारप्ले 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल फीचर भी उपलब्ध है. इसके अलावा इसमें सेफ्टी फीचर के तौर पर 6 एयरबैग, एबीसी-ईबीडी, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Toyota Glanza Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब कंपनी की इस कार की नई शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 6.66 लाख रुपए हो गई है. इसके साथ ही इस कार के टॉप मॉडल की कीमत अब 9.99 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Toyota Land Cruiser 300 की डिलीवरी शुरू, तगड़े इंजन के साथ इतनी है कीमत

Tags

Share this story