Toyota Hilux: अब हाइड्रोजन फ्यूल पर दौड़ेगा टोयोटा का ये पिकअप ट्रक, जानें क्या होगा खास

 
Toyota Hilux

Toyota Hilux: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने हालही में अपने हाईड्रोजन फ्यूल से चलने वाले पिकअप ट्रक हिलक्स (Hilux) से पर्दा उठा दिया है. जानकारी के अनुसार इस ट्रक को गवर्नमेंट फंडेड प्रोजेक्ट एडवांस्ड प्रोपल्शन सेंटर के तहत बनाया गया है. हालाकिं अभी ये पिकअप ट्रक अपने प्रोटोटाइप स्टेज पर है. ऐसे में फिलहाल कंपनी इसके केवल 10 यूनिट्स ही तैयार करेगी. इसके अलावा इसमें कई सारी खूबियां भी प्रदान कराई जाएंगी.

Toyota Hilux

आपको बता दें कि टोयोटा हिलक्स FCEV में टोयोटा मिराई के पॉवर का इस्तेमाल करेगा. इसके अलावा इस पिकअप ट्रक में तीन हाई प्रेशर हाइड्रोजन स्टोरेज टैंक भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके साथ ही ये ट्रक करीब 590 किमी की रेंज देने में भी सक्षम होगा.

Toyota Hilux Powertrain

आपको बता दें कि भारत में उपलब्ध टोयोटा हिलक्स में कंपनी ने 2.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन 201 एचपी की मैक्स पॉवर और 420 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इसे मैनुअल पर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. वहीं भारत में इसकी बिक्री दो वेरिएंट्स में होती है.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Hilux Price

कंपनी ने हाईड्रोजन फ्यूल वाले Toyota Hilux की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि कंपनी इसे 45 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में ग्लोबल मार्केट में उतार सकती है. वहीं दूसरी ओर भारत में उपलब्ध Toyota Hilux की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 30.40 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए 37.9 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. ऐसे में अगर हाईड्रोजन फ्यूल वाला पिकअप ट्रक मार्केट में उतारा जाता है तो इसकी कीमत डीजल इंजन वाले वैरिएंट से काफी ज्यादा हो सकती है. हालांकि इसमें जबरदस्त रेंज मिलने की भी संभावना है.

 

यह भी पढ़ेंMaruti Suzuki Cars Discount मारुति सुजुकी की इन गाड़ियों पर मिल रहा धांसू डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें ऑफर डिटेल्स

Tags

Share this story