Toyota Hilux के आगे Fortuner भी हो जाती है फेल, ऑफरोडिंग के लिए है बेस्ट, जानें कीमत
Toyota India की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota Hilux कंपनी की सबसे बेहतरीन गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही दमदार इंजन भी देखने को मिल जाता है. साथ ही इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये कार टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम है.
Toyota Hilux
आपको बता दें कि इसमें 5 लोग तो बैठकर सफर कर ही सकते हैं, साथ ही इसके पिछले हिस्से का इस्तेमाल सामान रखने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए- आप लॉन्ग ड्राइव या कैंपिंग का सामान इसमें रख पाएंगे. इसमें 4X4 का फीचर भी दिया गया है, जिससे ऑफ रोडिंग आसान बन जाती है.
Toyota Hilux Engine
अब आपको बता दें कि इस कार में काफी तगड़ा इंजन भी दिया गया है. इसमें आपको 2.8 लीटर डीजल इंजन लगा है. मोटर मैनुअल मोड में 201bhp और 420Nm का टार्क निकालता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट में टॉर्क 500Nm का हो जाता है. ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल हैं.
Toyota Hilux Features
कंपनी ने अपनी इस कार में काफी शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट है और ऑटोमैटिक ड्राइवर सीट है.
Toyota Hilux Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 33.99 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 36.80 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: Toyota New SUV जल्द बाजार में दस्तक देगी टोयोटा की प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV, होगी बेहद स्टाइलिश