Toyota Hyryder: महज 1 लाख में घर ले आएं टोयोटा की ये धाकड़ कार, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को देती है सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स

Toyota Hyryder: Toyota India ने कुछ समय पहले अपनी एक बेहतरीन कार अर्बन क्रूजर हाईराइडर (Urban Cruiser Hyryder) को भारत में लॉन्च किया था. इस कार में कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिले हैं. इतना ही नहीं इस कार में कंपनी ने हाईब्रिड पॉवरट्रेन भी उपलब्ध कराया है. ऐसे में आप इस कार को महज 1 लाख रुपए की कीमत देकर अपने घर ले जा सकते हैं. दरअसल कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान ऑफर कर रही है जिसकी मदद से आप इसे बेहद ही सस्ती कीमत में अपने घर ले जा सकते हैं. साथ ही ये कार मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा को भी सीधी टक्कर देने में सक्षम है.
Toyota Hyryder Finance Plan
आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर को आप बस 1 लाख रुपए की डाउनपेमेंट पर घर ला सकते हैं. अब अगर आप 1 लाख रुपए का डॉउनपेमेंट करते हैं तो बैंक से आपको करीब 11.54 लाख रुपए का लोन मिलेगा. अब 9.8 प्रतिशत का ब्याज दर और 5 साल की अवधि मानें तो ऐसे में आपको इस कार के लिए हर महीने करीब 24,413 रुपए ईएमआई के तौर पर चुकाने होंगे.
Toyota Hyryder Engine
इसके साथ ही इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसमें दो इंजन का ऑप्शन दिया है. इसमें माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी दिया गया है. इसमें एक 1.5 लीटर इंजन उपलब्ध कराया गया है. ये इंजन 103 पीएस की मैक्स पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं इसमें एक 1.5-लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम इंजन भी उपलब्ध कराया है जो 116 पीएस की मैक्स पावर जनरेट करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसे 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है. माईलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार ये कार आपको लगभग 26.6 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है.
Toyota Hyryder Features
अब इसके फीचर्स की बात करें तो टोयोटा ने इसमें स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी, हेड्स अप डिस्प्ले, 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, एयरबैग जैसे कई फीचर्स उपलब्ध कराए हैं.
Toyota Hyryder Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.86 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 12.54 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई सस्ती कीमत में कार खरीदना चाहते हैं तो टोयोटा की ये धांसू कार आपके लिए एक फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Hyundai Exter जबरदस्त माईलेज और धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस है हुंडई की ये क्यूट कार, जानें कितनी है कीमत