Toyota अपनी एक सबसे धांकड़ SUV कार को 1 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है. साथ ही आपको बता दें कि इस बहुप्रतिक्षित कार में कंपनी बहुत ही धांसू फीचर देने वाली है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota अपनी नई एसयूवी Hyryder को जुलाई में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में अब तक के सबसे बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी लगभग 12 से 18 लाख रुपए तक कि कीमत पर पेश कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि Toyota Hyryder मार्केट में मौजूद कई गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.
ये है नई Toyota Hyryder
आपको बता दें कि माइल्ड हाइब्रिड तकनीक वाले वर्जन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प होगा. जबकि मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाले वर्जन में ई-सीवीटी यूनिट का इस्तेमाल होगा. जानकारों का मानना है कि Toyota की यह कार ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश की जाने वाली इस सेगमेंट की पहली कार होगी. यह सुविधा केवल माइल्ड हाइब्रिड पावर ट्रेन के लिए आरक्षित होगी. बता दें कि रेनो डस्टर में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम 2014 में दिया गया था लेकिन बाद में 6 साल बाद इसे हटा दिया गया.

आने वाली Toyota कार में सेल्फ चार्जिंग और फ्रंट व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मजबूत हाइब्रिड सेटअप होने की उम्मीद है. यह पूरा सेटअप ईंधन दक्षता में सुधार के साथ-साथ कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करेगा. जानकारों का मानना है कि Toyota Hyryder 103 PS की पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम होगी. साथ ही अगर स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन की बात करें तो यह वर्जन 116 पीएस की पीक पावर देने में सक्षम होगा. यह अपकमिंग कार 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है. स्ट्रांग हाइब्रिड में ई-सीवीटी गियरबॉक्स भी होगा.
टोयोटा की इस मिड साइज एसयूवी में आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें एक बड़ा फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा. इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, हेड अप डिस्प्ले, ग्रीन डायल के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टॉक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और छह एयरबैग भी होंगे.
यह भी पढ़ें: ये Family Car मिल रही बेहद कम कीमत में, गजब के फीचर्स के साथ अब फ्यूल की नहीं होगी टेंशन, जानें फुल डिटेल्स