Toyota Innova Crysta: टोयोटा की इस धांसू कार ने मार्केट में मचाया बवाल, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ कीमत मात्र इतनी

  
Toyota Innova Crysta: टोयोटा की इस धांसू कार ने मार्केट में मचाया बवाल, तगड़े पॉवरट्रेन के साथ कीमत मात्र इतनी

Toyota Innova Crysta: Toyota India ने अपनी बहुप्रतिक्षित कार को नए इंजन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टोयोटा ने अपनी नई इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) को डीजल इंजन के साथ भारतीय बाजार में उतारा है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाता है. इतना ही नहीं कंपनी ने अपनी इस कार में शानदार सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. साथ ही इसमें कंपनी ने काफी बेहतरीन लुक भी प्रदान कराया है.

Toyota Innova Crysta Booking

नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इस कार को 50 हजार रुपए में आसानी से बुक किया जा सकता है. टोयोटा ने अपनी नई इनोवा को चार वेरिएंट्स G, GX, VX और ZX में पेश किया है.

Toyota Innova Crysta Engine

अब आपको बता दें कि नई इनोवा क्रिस्टा में 2.4-लीटर, चार-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 148 बीएचपी और 343 एनएम का पीक टार्क पैदा करने में सक्षम है इस मोटर को सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें इको और पावर ड्राइव मोड मिलते हैं.

Toyota Innova Crysta Features

कंपनी ने अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दिए हुए हैं. इसमें क्रोम इंसर्ट, टेल लाइट्स के बीच एक ब्लैक इंसर्ट मिलते हैं. अंदर की तरफ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, एंबिएंट लाइटिंग, 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, आठ तरह से पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं.

Toyota Innova Crysta Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 23.79 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको लगभग 25.43 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross टोयोटा की इस कार ने Mahindra XUV700 की कर दी बोलती बंद, तगड़े इंजन के साथ मार्केट में छा गई

Share this story

Around The Web

अभी अभी