Toyota Innova Hycross: मंहगी हो गई टोयोटा की बेहद धाकड़ कार, दमदार इंजन के साथ है बेहद स्टाइलिश

Toyota Innova Hycross: Toyota Motors की बेहद धाकड़ कार इनोवा हाईक्रॉस (Innova Hycross) मानी जाती है. कंपनी की इसके बाद भी कई बेहतरीन गाड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें देश की पब्लिक खूब लाइक करती हैं. इसी कड़ी में आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार इनोवा हाईक्रॉस की कीमतों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने इस कार की कीमतों में करीब 27 हजार रुपए तकी बढ़ोत्तरी की है. साथ ही इस कार में आपको बेहद ही दमदार इंजन के साथ ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं.
Toyota Innova Hycross Price Hike
आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस एमपीवी के दामों में 27,000 रुपए तक की बढ़ोत्तरी की है. अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस हाइब्रिड के वीएक्स ट्रिम खरीदने के लिए 25.03 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे. इसके अलावा अब पेट्रोल इंजन के साथ एंट्री-लेवल 'जी' वेरिएंट के लिए टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस की शुरुआती कीमतें 18.55 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) होंगी. वहीं हाइब्रिड इंजन के साथ टॉप-स्पेक जेडएक्स (ओ) वेरिएंट की कीमत 29.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है.
Toyota Innova Hycross Dimension
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार का लुक भी काफी बेहतरीन दिया गया है. इसमें इसके डायमेंशन की बात करें तो, इनोवा क्रिस्टा के मुकाबले इनोवा हाइक्रॉस 20 mm लंबी, 20 mm चौड़ी है. इसके अलावा इसके अगले और पिछले पहियों के बीच 100 mm एक्स्ट्रा जगह भी है. इस साल हाइक्रॉस की कीमत में दूसरी बार बढ़ोत्तरी की गयी है. बावजूद इसके इस गाड़ी की बिक्री में कोई कमी देखने को नहीं मिली है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदना चाहते हैं तो टोयोटा की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इस कार को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Toyota bZ4X 500 किमी की रेंज के साथ धूम मचाने को तैयार नई टोयोटा इलेक्ट्रिक कार, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स