Toyota Innova Hycross की लोगों पर चढ़ी गजब दीवानगी, लुक में Fortuner भी हो जाती है फेल, जानें कीमत

 
Toyota Innova Hycross की लोगों पर चढ़ी गजब दीवानगी, लुक में Fortuner भी हो जाती है फेल, जानें कीमत

Toyota Innova Hycross: Toyota Motors की सबसे प्रचलित एसयूवी इनोवा हाईक्रॉस मानी जाती है. इस कार को देश में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही देश के लोगों में 7 सीटर गाड़ियों को खरीदने का भी काफी क्रेज देखा जा रहा है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि Toyota Innova Hycross को लोगों ने इतना ज्यादा पसंद किया है कि फिलहाल इस कार पर अभी 2 साल की वेटिंग पीरियड चल रहा है. इस कार को कंपनी ने दिसंबर 2022 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था. इस कार का स्ट्रांग हाइब्रिड वैरिंट सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा है. इसके साथ ही इस कार के लुक के आगे टोयोटा फॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) भी फीकी लगती है.

Toyota Innova Hycross Waiting Period

आपको बता दें कि इस कार के स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट पर लगभग 21 से 23 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है. इसीलिए अगर आप इस कार को आज खरीदेंगे तो इसकी डिलीवरी आपको 2025 में दी जाएगी. टोयोटा ने इस कार को 6 वेरिएंट्स में बाजार में उतारा है जो हैं G, GX, VX, VX(O), ZX और ZX(O). साथ ही ये 7 और 8 सीटर कॉन्फ़िगरेशन में आती है. इस एसयूवी में 991 लीटर का बूट स्पेस भी दिया गया है. वहीं माईलेज की बात करें तो कंपनी की ये कार 2 लीटर पैट्रोल इंजन पर 16.13 किमी प्रति लीटर का माईलेज देती है. वहीं इसके 2 लीटर पैट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन पर ये कार 23.24 किमी प्रति लीटर का माईलेज देने में सक्षम है.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Innova Hycross Engine

अब इस कार के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इस कार में 2 लीटर 4 सिलंडर वाला पैट्रोल इंजन दिया हुआ है. ये इंजन 183.72 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 188 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही इसे 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ कनेक्ट किया गया है और इसमें 52 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Toyota Innova Hycross Price

आपको बता दें कि टोयोटा मोटर्स ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 18.55 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 29.99 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. साथ ही ये कार बेहतरीन माईलेज देने में भी सक्षम है.

यह भी पढ़ें: Toyota Vellfire लॉन्च हुई नई टोयोटा वेलफॉयर, ज्यादा स्पेस के साथ हैं एडवांस्ड फीचर्स

Tags

Share this story