Toyota Innova Zenix: टोयोटा की नई एमपीवी ने मारी एंट्री, 6 एयरबैग के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Toyota Innova Zenix: Toyota Motors ने हालही में अपनी एक नई प्रीमियम एमपीवी इनोवा जेनिक्स (Innova Zenix) को मलेशिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस कार में दमदार इंजन और कई एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. इस कार के पैट्रोल वैरिएंट में 8 सीटिंग लेआउट तो वहीं इसके हाइब्रिड वैरिएंट में 7 सीटिंग का ऑप्शन दिया गया है. वहीं इस कार में आपको 6 एयरबैग भी देखने को मिल जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस एमपीवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं.
Toyota Innova Zenix Powertrain
आपको बता दें कि टोयोटा मोटर्स ने अपनी नई एमपीवी में 2.0 लीटर एसिपिरेटेड पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. ये इंजन जबरदस्त पॉवर पैदा करने में भी सक्षम है. वहीं इसके साथ ही इसके CVT और e-CVT मॉडल्स को ही उतारा गया है. आपको बता दें कि Innova Zenix के हाइब्रिड वेरिएंट में पार्किंग सेंसर, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा के साथ ADAS सिस्टम भी प्रदान कराया है.
Toyota Innova Zenix Features
अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, एडॉप्टिव कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Toyota Innova Zenix Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 165,000 Malaysian Ringgit रखी है. इसकी भारतीय मुद्रा में लगभग 28.96 लाख रुपए तक होती है. हालांकि भारतीय मार्केट में इस कार को कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में टोयोटा मोटर्स ने फिलहाल कोई जानकारी प्रदान नहीं की है. साथ ही इस कार का लुक भी कंपनी ने स्टाइलिश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Toyota Vellfire देश में जल्द धूम मचाने आ रही नई टोयोटा वेलफायर एमपीवी, मिलेगा ADAS सिस्टम