Toyota ने अपनी बेहद ही जबरदस्त कार को Auto Expo 2023 में किया पेश, गजब के लुक के साथ खासियत जान उड़ जाएंगे होश
Toyota की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota ने Auto Expo 2023 में अपनी एक धांसू कार Corolla Cross H2 को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल सकती है.
Toyota Corolla Cross H2
आपको बता दें कि Corolla Cross H2 कॉन्सेप्ट कार बिल्कुल समान्य कारों की तरह दिखती है. कंपनी ने जिस मॉडल को दिखाया है वह डुअल-टोन ब्लू और व्हाइट पेंट स्कीम में तैयार किया गया है, जो कि बहुत आकर्षक लगता है. टोयोटा कोरोला क्रॉस एच2 का हुड जीआर कोरोला हैचबैक से मिलता जुलता है.
Toyota Corolla Cross H2 का डिजाइन और स्टाइल एक क्रॉसओवर जैसा लगता है. इसमें ब्लैक हाउसिंग, स्लीक हेडलैम्प्स और फ्रंट एंड पर रग्ड स्किड प्लेट के साथ एक वाइड ब्लैक रेडिएटर ग्रिल दिया गया है. हैवी साइड बॉडी क्लैडिंग, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और शार्क फिन एंटीना इसकी स्पोर्टी अपील में और अधिक इजाफा करते हैं. जबकि इसके रियर में रैपराउंड टेललैंप्स दिए गए हैं.
Toyota Corolla Cross H2 Engine
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध कराया है. इस कार में एक 1.6 लीटर, 3-सिलेंडर इन-लाइन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 304bhp की मैक्सिमम पॉवर और 370 Nm का टार्क जेनरेट कर सकता है. इसका 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स फ्रंट व्हील्स को पावर देता है. इसमें सीट और बूट फ्लोर के नीचे दो हाइड्रोजन टैंक दिए गए हैं. जिसमें कंप्रेस्ड हाइड्रोजन गैस लिक्विड स्टेट में 70 Mpa प्रेशर पर टैंक में भरा जाता है.
यह भी पढ़ें: Toyota की चमचमाती Land Cruiser में हैं बेहद धांसू फीचर्स, तगड़े इंजन के साथ लुक्स के हो जाएंगे कायल, जानें डिटेल्स