Toyota की नई कार मचाएगी धमाल! जानें Innova Hycross के जबरदस्त फीचर्स

Toyota Innova Hybrid जापान की कार कंपनी है, जल्द ही भारत में अपनी नई कार लॉंच करने जा रही है । यह कंपनी का इन्नोवा का न्यू वेरिएंट होगा । जिसे Innova Hycross नाम दिया गया है । यह कार 21 नवंबर को इंडोनेशिया में प्रस्तुत की जाएगी और इसके बाद 25 नवंबर को भारत में लॉंच होने वाली है । हालाँकि इसकी लॉंच से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गई है जिसमे गाड़ी के एक्सटीरियर डिजाइन को अच्छी देखा जा सकता है। इसमें टोयोटा हाईक्रॉस काफ़ी हद तक टोयोटा फॉर्च्यूनर की याद दिलाती है ।
इस तरह है कार का लुक
डिजाइन तो इसका फ्रंट में काफ़ी हद तक एक्यूवी कार जैसा है । आपको एक हेसगोनल ग्रिल के साथ क्रोम एलिमेंट देखने को मिलता है । साथ ही इसकी स्लीक एलईडी हेडलाइट और मस्कुलर फ्रंट बम्पर दिया गया है ।
साइड से भी आप को SUV की तरह बड़े व्हील आर्च, अंडर क्लेडिंग और मस्कुलर करैक्टर लाइन मिलती है । इसमें ड्यूल टोन ORVM के साथ एलईडी टर्न सिग्रल दिया जाएगा । पीछे की तरह रेपराउंड एलईडी टेलैंप्स और एक रिएर विंडशील्ड वाइपर और सेंटर में टोयोटा लोगो मिलेगा।
सनरूफ और रूफ माउंटेड AC
नई Toyota Innova हाईक्रॉस में बड़े साइज वाला सनरूफ होगा। इसमें रूफ-माउंटेड एयर-वेंट्स और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलेगी। वहीं पीछे बैठने वालो के लिए, नई इनोवा हाइक्रॉस फ्रंट-सीट माउंटेड रियर मॉनिटर के साथ मिलेगी ।
आनेवाली Toyota Innova Hycross कंपनी के मॉड्यूलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। Toyota ने अभी तक टेक्नीकल फीचर्स का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, उम्मीद है कि एमपीवी नए इंजन ऑप्शन के साथ हो सकती है । इसमें रेग्युलर पेट्रोल पावरट्रेन (एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ) और एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन शामिल होगा। अब लॉंच के बाद हमे बेहतर ढंग से पता लगेगा की क्या क्या रहेगा ।
इसे भी पढ़िए : एमएस धोनी ने Kia की इस धाकड़ electric car पर जताया भरोसा, जानें इसकी तगड़ी रेंज और खासियत
Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट