Toyota Land Cruiser Prado: बेहद पॉवरफुल है ये नई टोयोटा लैंड क्रूजर, जानें कैसे हैं फीचर्स

 
Toyota Land Cruiser Prado: बेहद पॉवरफुल है ये नई टोयोटा लैंड क्रूजर, जानें कैसे हैं फीचर्स

Toyota Land Cruiser Prado: Toyota ने हालही में अपनी एक नई लैंड क्रूजर प्राडो (Land Cruiser Prado) को पेश कर दिया है. इस नई लैंड क्रूजर में आपको दमदार इंजन के साथ बेहद एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. कंपनी ने अपनी इस नई ऑफ-रोडर को बिलकुल नई तरीके से डिजाइन किया है. इसमें रेट्रो-स्टाइल बॉक्सी स्टांस, फ्लैट रूफ और छोटा ओवरहैंग दिया गया है. इस कार का प्रोडक्शन जापान में टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन में ही होगा. इसके अलावा यह अगले साल मार्च 2024 तक बिक्री के लिए उपलब्ध किया जा सकता है.

Toyota Land Cruiser Prado Engine

कंपनी ने अपनी इस नई ऑफ रोड कार में 2.4 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो इंजन दिया गया है. साथ ही इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है जो 1.87kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध होगा. ये इंजन 326 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 630 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके साथ ही इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Land Cruiser Prado Dimension

अब इसके डॉयमेंशन की बात करें तो कंपनी ने अपनी नई लैंड क्रूजर प्राडो की लंबाई 4,920 मिमी, चौड़ाई 2,139 मिमी और ऊंचाई 1,859 मिमी रखी है. वहीं इसका व्हीलबेस 2,850 मिमी का है और इसमें 221 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी प्रदान कराया गया है.

Toyota Land Cruiser Prado Features

अब इसके फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14-स्पीकर जेबीएल प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 4जी कनेक्टिविटी, वेंटिलेटेड और हीटेड सीटें, हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी), वायरलेस फोन चार्जिंग मूनरूफ, एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल, डाउनहिल असिस्ट, क्रॉल कंट्रोल, मल्टी-टेरेन सेलेक्ट सिस्टम, मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सिस्टम और फ्रंट स्टेबलाइजर बार डिस्कनेक्ट सिस्टम जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस नई ऑफरोड कार की कीमतों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे लगभग 1.20 करोड़ रुपए तक कि शुरूआती कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Bajaj Platina 100 जबरदस्त माईलेज के साथ इस बाइक बेहद सस्ती है ये बाइक, मिलते हैं शानदार फीचर्स

Tags

Share this story