Toyota Land Cruiser Prado: बहुत जल्द दिखेगी नई लैंड क्रूजर की झलक, होंगे कई बड़े बदलाव, जानें क्या होगा खास

Toyota Land Cruiser Prado: Toyota Motors जल्द ही अपनी एक नेक्सट जेनरेशन लैंड क्रूजर प्राडो (Land Cruiser Prado) को ग्लोबल बाजार में उतारने जा रही है. इससे पहले ही इसके बारे में कई जानकारी प्राप्त हुई है. इस कार में आपको कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे. आपको बता दें कि ये नई कार इस साल के अंत तक ग्लोबल बाजार में दस्तक दे सकती है. इतना ही नहीं ये कार प्राडो नेमप्लेट के साथ आने लगी 5वीं सीरीज होगी. इसके डिजाइन की बात करें तो कंपनी की नई प्राडो के डिजाइन को नए लेक्सस जीएक्स से प्रेरित होकर तैयार किया गया है. इसके साथ ही इसमें कंपनी एक मजबूत ट्रेडिशनल एसयूवी स्टाइलिंग जारी रखेगी.
Toyota Land Cruiser Prado Platform
आपको बता दें कि नई प्राडो में लेक्सस जीएक्स वाले प्लेटफार्म पर ही बनाई जा रही है. इसे GX को TNGA-F प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है. इस कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो नई प्राडो को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ ही पेश किया जा सकता है. इसके अलावा इसमें कई ट्रांसमिशन भी देखने को मिल जाएंगे.
Toyota Land Cruiser Prado
इसके साथ ही 5वीं जेनरेशन टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो की बिक्री अगले साल सबसे पहले उत्तरी अमेरिकी में शुरू की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसके लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अमेरिका में इसे केवल लैंड क्रूजर के नाम से ही बिक्री के लिए पेश किया जाएगा. वहीं भारतीय मार्केट की बात करें तो इसे भारत में करीब 2025 तक लाया जा सकता है.
Toyota Land Cruiser Prado Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस कार को कंपनी करीब 1.02 करोड़ रुपए तक की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतारी जा सकती है. इसके अलावा ये कार वोल्वो एक्ससी 90 (Volvo XC 90) एसयूवी को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.
यह भी पढ़ें: Toyota Hilux टोयोटा के पिकअप ट्रक पर मिल रहा धमाकेदार डिस्कॉउंट, होगी बंपर बचत, जानें डिटेल्स