Toyota की चमचमाती Land Cruiser में हैं बेहद धांसू फीचर्स, तगड़े इंजन के साथ लुक्स के हो जाएंगे कायल, जानें डिटेल्स
Toyota Motors ने अपनी बेहद ही धांसू नई लैंड क्रूजर को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि टोयोटो ने अपनी नई Land Cruiser LC 300 से पर्दा उठा दिया है. आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी तगड़े इंजन के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी प्रदान कराए हैं. साथ ही इसमें आपको स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.
Toyota Land Cruiser LC300
आपको बता दें कि इस लग्जरी SUV की डिमांड काफी है और दुनिया में ये काफी बिकती भी है, लेकिन अब कंपनी इसे भारत में शोकेश करके भारतीय कार लवर्स का मन भी मोह रही है. इस कार में एक बड़ी सी टचस्क्रीन है जो इसे काफी खास लुक देती है. ये टचस्क्रीन कमाल की टेक्नोलॉजी के साथ आती है.
Toyota Land Cruiser LC300 Features
अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस धांसू कार में काफी जानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें 14 स्पीकर हैं, वो भी JBL वाले. कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो ऑफ रोडिंग के समय शानदार काम करता है. इस कार में फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी आएगा, जो अपनेआप में नई बात होगी. इस कार में थ्री रो सीटिंग मिलेगी, जिसमें स्पेस की कमी कतई नहीं खलेगी. Land Cruiser LC300 पहले से बिक रही कारों से वजन में थोड़ी कम होगी. कार में चारो तरफ चार कैमरा भी आपको मिलेंगे.
Toyota Land Cruiser LC300 Engine
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Land Cruiser LC300 में 3.5 लीटर का V6 ट्विन टर्बो गैसोलीन इंजन होगा जो 305 kW और 650 Nm तक टॉर्क जनरेट करेगा. भारत में इसका डीजल इंजन भी मिलेगा, जो 3.3 लीटर का V6 ट्विन टर्बो डीजल इंजन होगा. हालांकि इसकी लॉन्चिंग के विषय में कंपनी ने अभी तक कोई आधिकारीक घोषणा नहीं की है.
यह भी पढ़ें: Toyota की इस धाकड़ कार की बुकिंग शुरु, तगड़े इंजन के साथ इस कार के उड़ेंगे होश, जानें कीमत