Toyota Mirai: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करते हैं इस कार की सवारी, टेस्ला भी हो जाती है फेल, जानें डिटेल्स

 
Toyota Mirai: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी करते हैं इस कार की सवारी, टेस्ला भी हो जाती है फेल, जानें डिटेल्स

Toyota Mirai: Toyota Motors की सबसे चर्चित कार मिराई (Mirai) मानी जाती है. इस कार की खास बात ये है कि ये एक हाइड्रोजन कार है. दरअसल इसे हाइड्रोजन की मदद से चलाया जाता है. देश के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी (Nitin Gadkari) भी इस कार की ही सवारी करते हैं. साथ ही नितिन गड़करी पारंपरिक ईंधन के विकल्प की भी काफी समय से तलाश कर रहे हैं. इसके लिए वे इलेक्ट्रिक, फ्लेक्स फ्यूल और हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों को काफी प्रमोट करते हुए नजर आते हैं. नितिन गड़करी का मानना है कि ये भारत के भविष्य ईंधन हो सकते हैं.

Toyota Mirai Features

आपको बता दें कि बाकी ईंधनों के मुकाबले हाइड्रोजन आपको ज्यादा माईलेज प्रदान करने में सक्षम होती है. टोयोटा मिराई भी एक बेहतरीन हाइड्रोजन कार मानी जाती है. इस कार को कंपनी ने साल 2022 में अंतराष्ट्रीय बाजार में उतारा था. हालांकि भारत में अभी तक इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है. फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने अपनी इस कार में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, डिजिटल रियर व्यू मिरर और हेड अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स प्रदान कराए हैं.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Mirai Safety Features

वहीं Toyota Mirai की बेहतर सेफ्टी के लिए कंपनी ने इसमें 7 एयरबैग, हिल असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर उपलब्ध कराए हैं.

Toyota Mirai Powertrain

अब इस कार के पॉवरट्रेन की बात करें तो कंपनी ने इसको हाइड्रोजन फ्यूल सेल तकनीक का इस्तेमाल करके तैयार किया है. इसमें आपको 1.24 kWH क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसे एक दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से भी जोड़ा गया है. ये मोटर 182 पीएस की मैक्स पॉवर और 406 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही कंपनी ने इसमें 5.2 किलो क्षमता वाला हाइड्रोजन टैंक भी प्रदान कराया है. इसकी मदद से कार को एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 646 किमी तक दौड़ाया जा सकता है.

Toyota Mirai Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 60 लाख रुपए रखी है. हालांकि इस कार को जल्द ही भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Zenix टोयोटा की नई एमपीवी ने मारी एंट्री, 6 एयरबैग के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

Tags

Share this story