Toyota की इस जबरदस्त कार में मिलता है 640 किमी का रेंज, बिना बिजली और पैट्रोल-डीजल के भरती है फर्राटा, जानें डिटेल्स

 
Toyota की इस जबरदस्त कार में मिलता है 640 किमी का रेंज, बिना बिजली और पैट्रोल-डीजल के भरती है फर्राटा, जानें डिटेल्स

Toyota की कई धाकड़ कार्स भारतीय बाजार में उपलब्द हैं जिन्हें खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota ने Auto Expo 2023 में अपनी बेहद स्टाइलिश कार Mirai को पेश कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये कार हाईड्रोजन से चलने वाली कार है. साथ ही इस कार में करीब 640 किमी तक का धांसू रेंज भी देखने को मिल जाता है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी काफी पसंद करते हैं.

Toyota Mirai

आपको बता दें कि Toyota और इंटरनैशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलजी ने पिछले साल एक पायलट स्टडी शुरू की थी और मिराई को भारतीय सड़क और मौसम के अनुसार तैयार करने की बात हुई थी. नितिन गडकरी ने इस पायलट प्रोजेक्ट को लॉन्च किया था और इसके पीछे मकसद था कि देश में हाइड्रोजन फ्यूल सेल इलेक्ट्रिक वीइकल्स के लिए ईकोसिस्टम तैयार हो. अब सेकेंड जेनरेशन मिराई एफसीईवी दिख रही है, जिसे पायलट स्टडी में इस्तेमाल किया जा रहा है.

WhatsApp Group Join Now
Toyota की इस जबरदस्त कार में मिलता है 640 किमी का रेंज, बिना बिजली और पैट्रोल-डीजल के भरती है फर्राटा, जानें डिटेल्स
Image Credit- Toyota

Toyota Mirai Features

अब आपको बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार में काफी धांसू फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. सबसे खास बात यह है कि इसे रीफ्यूलिंग में महज 5 मिनट लगते हैं. इस कार में 174 बीएचपी का पावर आउटपुट मिलता है. मिराई को टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है और कूपे स्टाइल की यह सेडान देखने में काफी जबरदस्त है. 4.9 मीटर लंबी टोयोटा मिराई में 20 इंच की व्हील और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम समेत स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स की भरमार है. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Toyota ने अपनी बेहद ही जबरदस्त कार को Auto Expo 2023 में किया पेश, गजब के लुक के साथ खासियत जान उड़ जाएंगे होश

Tags

Share this story