Toyota की नई हाईब्रिड कार देने वाली है मार्केट में दस्तक, धांसू फीचर्स के साथ है इतनी कीमत, जानें फुल डिटेल्स

 
Toyota की नई हाईब्रिड कार देने वाली है मार्केट में दस्तक, धांसू फीचर्स के साथ है इतनी कीमत, जानें फुल डिटेल्स

Toyota भारतीय बाजार में अपनी एक धांसू हाईब्रिड कार को बहुत जल्द लॉन्च करने वाली है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बेहतरीन कार को काफी एडवांस्ड तरीके से डिजाइन कर रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Toyota अपनी नई हाईब्रिड कार को मार्केट में उतारने वाली है. कंपनी ने इस शानदार कार का नाम Toyota Hyryder रखा है. जी हां आपको बता दें कि इस बेहतरीन कार को अब भारतीय बाजार में Hyundai Creta को टक्कर देते हुए देखा जा सकता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इसमें काफी ही नए तकनीक के फीचर्स दिए हैं जो लोगों को काफी पसंद आ सकते हैं. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन एक्पर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत बाकी गाड़ियों से कुछ ज्यादा हो सकती है.

ऐसी होगी नई Toyota हाईब्रिड कार

आपको बता दें कि Maruti Suzuki के लाइन-अप में भी क्रेटा को टक्कर देने के लिए एक एसयूवी ला रही है जिसका कोडनेम YFG है. डिजाइन के हिसाब से नई Toyota Hyryder एसयूवी मारुति सुजुकी की अपकमिंग मिड-साइज एसयूवी से अलग दिखेगी. हालांकि दोनों मॉडल प्लेटफॉर्म और डिजाइन एलिमेंट्स को साझा करेंगे. वास्तव में पावरट्रेन सेटअप वही रहेगा.

WhatsApp Group Join Now
Toyota की नई हाईब्रिड कार देने वाली है मार्केट में दस्तक, धांसू फीचर्स के साथ है इतनी कीमत, जानें फुल डिटेल्स
Image Credit- Toyota

खास बाजारों के लिए डिजाइन की गई Toyota Hyryder को ग्लोबल-स्पेक Yaris Cross Hybrid से लिए गए 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा सकती है. मोटर को बैटरी पैक और 59kWh इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जाएगा. इसका कंबाइंड पावर आउटपुट लगभग 114bhp होगा. जहां पेट्रोल यूनिट 120Nm के आसपास टॉर्क देगी, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 141Nm टॉर्क देगी. यह एसयूवी हाइब्रिड और प्योर ईवी मोड दोनों पर चल सकती है.
टोयोटा यारिस क्रॉस पर, हाइब्रिड पावरट्रेन 26 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देने का दावा करती है. नई टोयोटा एसयूवी को भी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिलने की संभावना है. Toyota Hyryder एसयूवी को कंपनी के TNGA प्लेटफॉर्म के बड़े स्तर पर स्थानीय वर्जन पर तैयार की जाएगी. इससे इसकी कीमतों को प्रतिस्पर्धी बनाने में मदद मिलेगी. इसका उत्पानद बेंगलुरु के पास टोयोटा के बिदादी प्लांट में होगा.

यह भी पढ़ें: Maruti Suzuki Alto का ये नया मॉडल करेगा सबकी छुट्टी, इतनी कीमत के साथ इस दिन हो रही लॉन्च

Tags

Share this story