Toyota की नई Innova में होगा ये खास फीचर, डिजाइन भी होगा नया, अभी देखें कंपनी ने बताया इस दिन होगी लॉन्च

  
Toyota की नई Innova में होगा ये खास फीचर, डिजाइन भी होगा नया, अभी देखें कंपनी ने बताया इस दिन होगी लॉन्च

Toyota अपनी नई Innova को भारतीय मार्केट में उतारने के लिए तैयार है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने इस नई Innova में काफी नए और एडवांस्ड फीचर्स दिए हैं. साथ ही इसके डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Toyota अपनी नई Innova पर काफी समय से काम कर रही थी. और अब कंपनी इसे बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई इनोवा कि कीमत में कुछ उछाल ला सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी कि ये नई कार मार्केट में पहले से मौजूद Hyundai और Maruti Suzuki की गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे सकती है.

ये है नई Toyota Innova

आपको बता दें कि नई Toyota Innova HyCross को कंपनी नए Monocoque प्लैटफॉर्म TNGA-C पर तैयार कर रही है. कंपनी के द्वारा इस एमपीवी में बेहतर स्पेस और शानदार इंटीरियर के साथ ही कई आधुनिक फीचर्स दिए जा सकते हैं. आने वाली इस नई इनोवा हाईक्रॉस का व्हीलबेस 100 मिलीमीटर से ज्यादा हो सकता है. कंपनी इसके लुक में भी बदलाव कर सकती है जिसमे नए कॉस्मेटिक बदलाव आपको देखने को मिल सकते हैं. नई इनोवा का लुक और डिजाइन कंपनी की प्रीमियम कारें कोरोला क्रॉस और वेलॉज से इंस्पायर्ड होगी.

Toyota की नई Innova में होगा ये खास फीचर, डिजाइन भी होगा नया, अभी देखें कंपनी ने बताया इस दिन होगी लॉन्च
Image Credit- Toyota

कंपनी लग्जरी एमपीवी सेगमेंट में Toyota Innova हाईक्रॉस को बाकी सभी मौजूदा कारों के मुकाबले ज्यादा बेहतर बना रही है. Toyota Innova HyCross काफी समय से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है. इसके फीचर्स के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नही आ सकी है लेकिन कंपनी इसमे अडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम दे सकती है.

इसके साथ ही इसमे वायरलेस चार्जिंग, कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी समेत कई खास खूबियां देखने को मिल सकती हैं. इस एमपीवी में आपको 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ही हाइब्रिड पावरट्रेन देखने को मिलेगा. कंपनी अपनी इस पॉपुलर एमपीवी Toyota Innova HyCross को भारतीय बाजार में इस साल दीवाली तक लॉन्च कर सकती है. इसकी शुरूआती कीमत 20 लाख तक रहने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Bajaj Platina को आज ही करें अपने नाम, वो भी महज 12 हजार रुपए में, बेहतरीन फीचर्स के साथ देती है गजब का माईलेज

Share this story

Around The Web

अभी अभी