Toyota की न्यू जनरेशन कार में मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, गजब के लुक के साथ हाईब्रिड इंजन में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

 
Toyota की न्यू जनरेशन कार में मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, गजब के लुक के साथ हाईब्रिड इंजन में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

Toyota की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी एक New Generation Car Prius 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार का लुक भी काफी जबरदसत् होने वाला है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की ये कार हाईब्रिड इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च हो सकती है.

Toyota New Prius

आपको बता दें कि लेटेस्ट Toyota Prius दूसरी पीढ़ी के टीएनजीए प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जिससे कार के गुरुत्वाकर्षण के केंद्र को कम करने और बेहतर संचालन में मदद मिलती है. नया प्लेटफॉर्म भी पहले से ज्यादा सख्त है और केबिन के अंदर कम NVH लेवल की अनुमति देता है. डिजाइन में काफी सुधार हुआ है और नई प्रियस पहले से ज्यादा स्पोर्टी दिखती है. आगे की ओर हैमरहेड शार्क जैसी डिजाइन है. जबकि पीछे की ओर, हॉरिजंटल रूप से एक्सटेंड की गईं टेललाइट्स कार के ओवरऑल डिजाइन को और आकर्षक बनाती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Toyota की न्यू जनरेशन कार में मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, गजब के लुक के साथ हाईब्रिड इंजन में होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स
Image Credit- Toyota

Toyota New Prius Engine

अब आपको बता दें कि नई Toyota Prius 2023 सिर्फ प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आएगी, जिसमें 2.0-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है. यह इंजन 220 bhp का पावर जेनरेट करता है. Prius के आउटगोइंग मॉडल में हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.8-लीटर मिलता इंजन है जो 121 bhp का पावर जेनरेट करता है.

Toyota New Prius Features

अब आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. नई Prius टोयोटा सेफ्टी सेंस के साथ आती है, जिसमें आगे की तरफ एक मोनोकुलर कैमरा, डिजिटल इनर मिरर के लिए एक रियर-फेसिंग कैमरा और एक इन-व्हीकल ड्राइव रिकॉर्डर है. वाहन में टोयोटा टीममेट सिस्टम भी है जिसमें रिमोट फंक्शन के साथ एडवांस्ड पार्क शामिल है, जो पार्किंग के दौरान Prius को ऑटोमैटिक कंट्रोल कर सकता है.

Toyota New Prius Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार को करीब 22 से 24 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त माईलेज के साथ Toyota की ये सीएनजी कार जल्द मार्केट में देगी दस्तक, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story