Toyota Urban Cruiser Taisor: कंपनी की नई कार जल्द देगी दस्तक, मिलेगा दमदार पॉवरट्रेन, जानें डिटेल्स

 
Toyota Urban Cruiser Taisor

Toyota Urban Cruiser Taisor: Toyota India जल्द ही अपनी एक नई एसयूवी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने हालही में टेशर (Taisor) नाम का ट्रेडमार्क भी करा लिया है. इसके साथ ही ये कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (Maruti Suzuki Fronx) का रिबैज वर्जन होने वाला है. इतना ही नहीं इस साल की शुरुआत में कंपनी ने ऑटो एक्सपो में अर्बन क्रूजर टैसर (Toyota Urban Cruiser Taisor) को शोकेस किया था. फ्रोंक्स को एक बॉक्सी डिजाइन में खासकर युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. साथ ही माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये कार बेस्ट सेलिंग कार्स में एक होने वाली है.

Toyota Urban Cruiser Taisor Features

आपको बता दें कि टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर में 9-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, एक साउंड सिस्टम, कनेक्टिविटी फ़ंक्शंस, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, वायरलेस फोन चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले यूनिट, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, रियर एसी वेंट, कीलेस एंट्री, 360-डिग्री व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, विंग मिरर, टर्न इंडिकेटर्स जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Urban Cruiser Taisor Engine

कंपनी अपनी आगामी एसयूवी में एक 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 99 एचपी की मैक्स पॉवर और 147 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसके अलावा इसमें एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा. ये इंजन 89 एचपी की मैक्स पॉवर और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी.

Toyota Urban Cruiser Taisor Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में कोई आधिकारीक घोषणा नहीं करी है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इस कार को करीब 7.50 से 11 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. साथ ही ये कार लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी ब्रीजा जैसी गाड़ियों को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

 

यह भी पढ़ेंनई Honda SP160 खरीदने से पहले जानिये इसके टॉप 5 फीचर्स, बजाज से लेकर पल्सर से है मुकाबला

 

Tags

Share this story