Toyota Vellfire: लॉन्च हुई नई टोयोटा वेलफॉयर, ज्यादा स्पेस के साथ हैं एडवांस्ड फीचर्स

 
Toyota Vellfire: लॉन्च हुई नई टोयोटा वेलफॉयर, ज्यादा स्पेस के साथ हैं एडवांस्ड फीचर्स

Toyota Vellfire: Toyota ने जापान में अपनी दो गाड़ियां Alphard और Vellfire को लॉन्च कर दिया है. Toyota Alphard की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत JPY 4,720,000 (करीब 27.23 लाख रुपए) रखी है. वहीं वेलफायर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत JPY 6.55 मिलियन (करीब 37.81 लाख रुपए) रखी है. इसके साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि टोयोटा जल्द ही भारत में भी नई वेलफायर लॉन्च कर सकती है.

Toyota Vellfire

आपको बता दें कि Toyota Alphard और Vellfire दोनों को ग्लोबल TNGA प्लेटफॉर्म का GA-K वैरिएंट मिलता है. इसे और शानदार बनाने के लिए Toyota ने काफी मेहनत की है. इसमें सीट फ्रेम में रबर बुशिंग, मेमोरी फोम सीट, कम हवा का शोर, कम शोर वाले टायर दिए गए हैं. Toyota ने Alphard और Vellfire दोनों को जापान में जापानी ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम के अनुरूप तैयार किया है.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Vellfire Features

इस कार के डॉयमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 4,995 मिमी, चौड़ाई 1,850 मिमी और व्हीलबेस 3,000 मिमी रखी गई है. डिजाइन का थीम फोर्सफुल एक्स इम्पैक्ट लक्ज़री है. साथ ही इस कार में एडवांस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं. Alphard में एक पैरामीट्रिक-इफ़ेक्ट ग्रिल और एक समान LED DRL सिग्नेचर है, जबकि Vellfire में लैंड क्रूज़र LC300 के समान थीम है. इस कार के रियर में अलग टेल लाइट्स हैं. वेलफायर में एक विस्तृत एलईडी बार सिग्नेचर भी है. इसमें वुड इनले, एक बड़ी सेंट्रल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रिकल सीट एडजस्टमेंट, इलेक्ट्रिक ओटोमन फंक्शन, सीट हीटिंग और वेंटिलेशन, रिट्रेक्टेबल टेबल और यहां तक ​​कि पुल-डाउन विंडो शेड्स भी दिए गए हैं.

Toyota Vellfire Powertrain

Toyota Vellfire के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक हाईब्रिड इंजन दिया गया है. इसके साथ ही इसमें एक 2.4 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है. ये इंजन 275 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 430 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. वहीं अल्फॉर्ड के इंजन को देखें तो इसमें 2AR-FE 2.5L NA पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 180 बीएचपी की पॉवर और 235 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. टोयोटा की इन गाड़ियों में सेफ्टी के लिए ADAS सिस्टम और एडवांस पार्किंग और एडवांस्ड ड्राइव बोर्ड भी दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Toyota की नई इलेक्ट्रिक कार को देख रह जाएंगे दंग, महज 10 मिनट में चार्ज होकर दौड़ेगी 1200 किमी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story