Toyota Vellfire का नया लुक देख Mercedes भी जाएंग भूल, सीट बन जाती हैं सोफा, लुक और फीचर्स देख मचल जाएगा दिल
Toyota Vellfire: Toyota Motors जल्द ही अपनी बेहद धांसू कार को नए अवतार में भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स और जबरदस्त लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी की सबसे सस्ती कार ग्लैंजा (Glanza) मानी जाती है. वहीं कंपनी की सबसे महंगी कार वेलफायर (Vellfire) है. अब कंपनी इस कार को अपडेट करने जा रही है. माना जा रहा है कि कंपनी की इस नई कार में कंपनी काफी जोरदार इंजन और एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की इस कार के आगे मर्सीडीज (Mercedes) कार भी फेल हो सकती है.
Toyota Vellfire Powertrain
आपको बता दें कि देश में Toyota Vellfire एक लग्जरी एमपीवी मानी जाती है. टोयोटा वेलफायर सिंगल एग्जीक्यूटिव लाउंज वेरिएंट में उपलब्ध है. इंजन की बात करें तो कंपनी की इस एमपीवी में 2.5 लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन दिया गया है. ये इंजन 180 पीएस और 235 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. साथ ही इंजन को CVT गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है.
Toyota Vellfire Features
इस लग्जरी एमपीवी के फीचर्स पर नज़र डालें तो कंपनी ने इसमें वेंटिलेटेड मेमोरी सीट्स दी हैं जिसमें फुल-रिकलाइन फंक्शन मिलता है. साथ ही इसमें ट्विन सनरूफ, सनशेड, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 17-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और एम्बिएंट लाइटिंग भी दिया गया है. साथ ही इस कार की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इस कार की सीटें फोल्ड होकर सोफे या बेड जैसी बन जाती हैं.
Toyota Vellfire Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मौजूदा वेलफायर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 94.45 लाख रुपए रखी गई है. इसीलिए ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि नई वेलफायर की कीमत लगभग 95 से 97 लाख रुपए तक हो सकती है. साथ ही इस लग्जरी कार का लुक भी काफी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Toyota C-HR गर्दा उड़ाने को तैयार नई टोयोटा कार, जानें क्या होगा खास