Toyota Vellfire: देश में जल्द धूम मचाने आ रही नई टोयोटा वेलफायर एमपीवी, मिलेगा ADAS सिस्टम

 
Toyota Vellfire: देश में जल्द धूम मचाने आ रही नई टोयोटा वेलफायर एमपीवी, मिलेगा ADAS सिस्टम

Toyota Vellfire: Toyota Motors ने हालही में अपनी नई एमपीवी वेलफायर (Vellfire) को ग्लोबल बाजार में उतार दिया है. इस कार में दमदार इंजन भी दिया गया है. इसके साथ ही नई वेलफायर नए Lexus LM प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है. हालांकि कंपनी ने इस कार को भारतीय मार्केट में नहीं उतारा है लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी इसे अगले साल तक भारतीय बाजार में उतार सकती है. नई वेलफायर में कंपनी ने नया तकनीक वाला इंजन प्रदान कराया है.

Toyota Vellfire Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी ने Toyota Vellfire को दो पेट्रोल इंजनों के साथ पेश किया है. इसमें एक हाइब्रिड तकनीक इंजन दिया गया है. इसमें कंपनी ने 2.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है. इसके साथ ही इसमें 2.5-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन भी प्रदान कराया गया है. ये इंजन 260 एचपी की मैक्स पॉवर और हाइब्रिड वर्जन लगभग 250 एचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स या इलेक्ट्रिक कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन यूनिट के साथ कनेक्ट किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

Toyota Vellfire Design

इस कार के डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने नई वेलफायर में अपडेटेड फ्रंट फेस दिया है. इसमें नया फ्रंट बंपर और ग्रिल पर वर्टिकल स्लैट्स मौजूद हैं. टॉप-ऑफ-द-रेंज एक्जीक्यूटिव लाउंज वैरिएंट पावर-स्लाइडिंग ओटोमन सीट मिलती हैं. साथ ही इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सिस्टम भी दिया गया है.

Toyota Vellfire Features

अब इस कार के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें प्रोएक्टिव ड्राइविंग असिस्ट, रडार क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, रिमोट पार्किंग, मल्टी-ऑपरेशनल टच पैनल, हीटेड लेग- और आर्मरेस्ट, कंट्रोल बटन, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, 360 डिग्री कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, बड़ा इंफोटेंनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि कंपनी ने अपनी इस कार की कीमतों के बारे में फिलहाल कोई जानकारी साझा नहीं करी है.

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Hycross की लोगों पर चढ़ी गजब दीवानगी, लुक में Fortuner भी हो जाती है फेल, जानें कीमत

Tags

Share this story