Euro NCAP Rating: निश्चिन्त होकर खरीदें Honda की ये कार, एनसीएपी ने दी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Honda कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक बेहतरीन कार को मार्केट में लॉन्च किया था. जिसे अब यूरो एनसीएपी में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हो गई है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda Civic e:HEV कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाता है.
Honda Civic e:HEV
आपको बता दें कि हालांकि ये कार फिलहाल भारतीय मार्केट में बेची नहीं जाती है. 11वीं पीढ़ी की सिविक में फ्रंट डोर स्टिफनर और रियर व्हील आर्च फ्रेम भी मिलते हैं जो साइड इम्पैक्ट परफॉरमेंस को बेहतर बनाने का वादा करते हैं. ये एक पूरी-चौड़ाई वाले ब्रेस से जुड़े होते हैं जो फर्श और रेसिन बल्कहेड के बीच जुड़ने वाले किनारे को सपोर्ट करते हैं.

चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन कैटेगरी में भी कार ने फ्रंटल इम्पैक्ट में 16 में से 13 और लेटरल इम्पैक्ट में 16 में से 16 स्कोर किया. यह इंटीग्रेटेड ISOFIX माउंटिंग पॉइंट्स की बदौलत हासिल किया गया जो लेटेस्ट यूरोपीय आई-साइज स्टैंडर्ड के अनुरूप हैं.
Civic e:HEV Features
Honda New Civic में वाइडर 100-डिग्री व्यू कैमरा और फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग सिस्टम भी है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने कि सोच रहे हैं तो होंडा की ये कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. हालांकि इस कार को आपको विदेश से इंपोर्ट कराना होगा. क्योंकि फिलहाल कंपनी इस लेटेस्ट कार को देश में नहीं बेचती है. साथ ही इस कार में कंपनी ने 11 एयरबैग उपलब्ध कराएं हैं.
यह भी पढ़ें: Honda ने अपनी इस धाकड़ बाइक से उठाया पर्दा, गजब के लुक के साथ Royal Enfield को देगी सीधी टक्कर, जानें डिटेल्स