Triumph 400 Speed: बजाज-ट्रायम्फ की नई बाइक हुई लॉन्च, Royal Enfield को देगी टक्कर, पहले 10 हजार ग्राहकों को मिलेगा ये फायदा

Triumph 400 Speed: Bajaj-Triumph Motorcycle की साझेदारी से तैयार की गई नई बाइक Triumph 400 Speed को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. हालांकि Scrambler 400X को इस साल के अंत में लॉन्च किया जाएगा. बजाज ऑटो ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X दोनों का निर्माण महाराष्ट्र के पुणे के पास अपने चाकन प्लांट में करेगा. ट्रायम्फ इसके साथ-साथ 25 एक्सेसरीज़ भी बेच रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने ट्रायम्फ 400 डुओ को भी भारत में लॉन्च किया है. इसकी शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.23 लाख रुपए रखी गई है. ट्रायम्फ की 400 डुओ का सीधा मुकाबला हालही में लॉन्च हुई हार्ले-डेविडसन X440 (Harley Davidson X440) और Royal Enfield की 350cc रेंज बाइक्स से होगा.
Triumph 400 Speed Engine
कंपनी ने ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X दोनों में सिंगल-सिलेंडर 398 सीसी इंजन दिया है. ये इंजन 8000 आरपीएस पर 40 बीएचपी की मैक्स पावर और 6500 आरपीएस पर 37.5 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में 4V हेड के साथ लिक्विड कूलिंग और DOHC सेटअप भी मिलता है. इसके साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मौजूद है.
Triumph 400 Speed Design
कंपनी ने अपनी इस नई बाइक में गोल हेडलाइट्स के साथ ओआरवीएम दिया है. स्पीड 400 में गोल बार-एंड मिरर और सिंगल-टिप एग्जॉस्ट डिज़ाइन मिलता है. जबकि स्क्रैम्बलर 400X में नक्कल गार्ड, गोल पारंपरिक ओआरवीएम के साथ-साथ एक ट्विन-टिप एग्जॉस्ट डिज़ाइन मिलता है. स्पीड 400 में दोनों सिरों पर 17 इंच अलॉय व्हील प्रदान कराया है. इसमें 140 मिमी फ्रंट और 130 मिमी रियर, 300 मिमी फ्रंट डिस्क, 790 मिमी ऊंची सीट और 170 किलोग्राम वजन का सस्पेंशन ट्रैवल भी दिया गया है. वहीं स्क्रैम्बलर 400X में ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ 19 इंच फ्रंट और 17 इंच अलॉय, दोनों सिरों पर 150 मिमी सस्पेंशन ट्रैवल, 835 मिमी सीट की ऊंचाई, 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 179 किलोग्राम वजन है.
Triumph 400 Speed Features
अब इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डुअल-चैनल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-एलईडी लाइटिंग, हीटेड ग्रिप्स, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, गियर पोजिशन इंडिकेटर, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल टैचो, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ऑल-एलईडी लाइट्स, स्विचेबल ट्रांजैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर जैसे एडवांस्ड फीचर्स प्रदान कराए गए हैं.
Triumph 400 Speed Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 2.30 लाख रुपए रखी है. हालांकि कंपनी ने पहले 10 हजार ग्राहकों को इस बाइक को 2.23 लाख रुपए की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में बेचने का फैसला किया है. ऐसे में शुरूआती 10 हजार लोगों को ये बाइक सस्ती कीमत में मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें: Triumph Bikes ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स