Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

 
Triumph Bikes: ट्रायम्फ स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X से उठा पर्दा, जल्द होगी लॉन्च, जानें डिटेल्स

Triumph Bikes: Triumph Motorcycle ने अपनी नई बाइक्स, स्पीड 400 (Speed 400) और स्क्रैम्बलर 400X (Scrambler 400X) से पर्दा उठा दिया है. इन बाइक्स को बजाज (Bajaj Auto) के साथ मिलकर तैयार किया गया है और इन्हें भारत में बनाया जाएगा. इन बाइक्स का लुक काफी आकर्षित है. हालांकि स्पीड 400 में अपनी स्पीड ट्विन 900 से कुछ मिलती जुलती है. वहीं दूसरी ओर स्क्रैम्बलर 400X को काफी नए तकनीक के साथ तैयार किया गया है. इसमें हैंड गार्ड, स्प्लिट सीटें, ट्यूबलेस टायर दिया गया है. दोनों बाइक्स 5 जुलाई 2023 को लॉन्च की जाएंगी. साथ ही इनकी डिलीवरी अगस्त तक होने की संभावना है.

Triumph Bikes Engine

अब इन दोनों बाइक्स के इंजन की बात करें तो कंपनी ने दोनों बाइक्स में 398 सीसी का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. ये इंजन 8000 आरपीएम पर 39.5 बीएचपी की मैक्स पावर और 6500 आरपीएम पर 37.5 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. स्पीड 400 और स्क्रैम्बलर 400X के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में 150 मिमी के साथ 43 मिमी का बड़ा पिस्टन और पीछे एक मोनो-शॉक एबजॉर्बर दिया गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 में 17 इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि स्क्रैम्बलर 400X में 19 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील हैं.

WhatsApp Group Join Now

स्पेड 400 के फ्रंट में 300mm फोर-पिस्टन कैलिपर और रियर में 230mm का कैलिपर है. दूसरी ओर, स्क्रैम्बलर 400X में फ्रंट में 320 मिमी बड़ी डिस्क दी गई है. साथ ही दोनों ही बाइक्स में डुअल-चैनल एबीएस प्रदान कराए गए हैं. इन बाइक्स के डॉयमेंशन पर नज़र डालें तो स्पीड 400 का व्हीलबेस 1377 मिमी का है. वहीं स्क्रैम्बलर 400X थोड़ा लंबा 1418 मिमी है. यहां तक ​​कि सीट की ऊंचाई भी अलग-अलग है. स्पीड 400 790 मिमी है, जबकि स्क्रैम्बलर 400X 835 मिमी लंबा है. स्क्रैम्बलर का वजन स्पीड 183 किलोग्राम तक है.

Triumph Bikes Features

फीचर्स की बात करें तो दोनों बाइक्स में राइड-बाय-वायर, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, एलईडी लाइट्स और एक पार्ट डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. इसमें डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, गियर इंडिकेटर और दो ओडोमीटर भी दिए गए हैं. इसमें सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट भी प्रदान कराया गया है. ट्रायम्फ स्पीड 400 कार्निवल रेड, कैस्पियन ब्लू और फैंटम ब्लैक में उपलब्ध है. वहीं स्क्रैम्बलर 400X को खाकी ग्रीन, कैरिनवल रेड और फैंटम ब्लैक में बेचा जाएगा. कंपनी ने फिलहाल अपनी इन बाइक्स की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी 5 जुलाई को ही इनकी कीमतों का खुलासा कर सकती है.

यह भी पढ़ें: Bajaj-Triumph Bike जल्द धूम मचाने आ रही KTM की सौतन, शानदार लुक के साथ जानें कब होगी लॉन्च

Tags

Share this story