Triumph Street Triple 756 : इस शानदार बाइक की प्रि बुकिंग हुई शुरू, स्पीड में है सबसे आगे, जानें इंजन और कीमत की डिटेल्स

 
Triumph Street Triple 756 : इस शानदार बाइक की प्रि बुकिंग हुई शुरू, स्पीड में है सबसे आगे, जानें इंजन और कीमत की डिटेल्स

ब्रिटिश प्रीमियम बाइक मेकर ट्रायम्फ ने ग्लोबल बाजार के लिए अपनी नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल को दो नए वेरिएंट्स में पेश किया है। इस बाइक को भारतीय मार्केट के लिए मार्च 2023 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। हालांकि कंपनी ने बाइक की बुकिंग लेना शुरू कर दी है। ग्राहक इसे अधिकृत डीलरशिप या वेबसाइट के माध्यम से 50,000 रुपये की राशि देकर बुक कर सकते हैं।

बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक, डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार के साथ वैकल्पिक रियर सीट काउल, बार एंड मिरर, स्प्लिट सीट, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एलईडी टेल लैंप हैं। लुक को और भी शानदार बनाता है। इसके अलावा इस बाइक में लेटेस्ट कनेक्टिविटी वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17 इंच के मिक्स मेटल अलॉय व्हील भी देखने को मिलेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Triumph Street Triple Engine

इस बाइक का 765cc 12 वाल्व, DOHC, लिक्विड-कूल्ड इनलाइन ट्रिपल इंजन द्वारा संचालित है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसके स्ट्रीट ट्रिपल आर वेरिएंट की अधिकतम शक्ति 118.4hp है, जो 80NM का अधिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। स्ट्रीट ट्रिपल RS वेरिएंट में यह इंजन अधिकतम 128.2hp की पावर पैदा करता है, जो 80NM का टार्क पैदा करने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 240 kmph है।

Triumph Street Triple Features

बढ़ी हुई सवारी और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ कॉर्नरिंग एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल के साथ-साथ दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में Showa inverted forks का इस्तेमाल किया गया है और पिछले हिस्से में एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट का यूज किया गया है।

Triumph Street Triple Price

इस बाइक की कीमत और अवैलब्लिटी की ऑफिसियल जानकारी अभी नहीं दी गई है। लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय मार्केट में इसकी कीमत 10 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। इस बाइक का मुकाबला BMW F 900R, Suzuki V-Storm 650XT, Honda CBR650R, Harley Davidson जैसी प्रीमियम रेंज की बाइक्स से होगा।

इसे भी पढ़े: अब नहीं भौकेंगे कुत्ते आपकी बाइक पर! इन सिंपल सी ट्रिक से दुम दबाकर जाएंगे भाग

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story