Triumph Street Triple: मार्केट में तहलका मचाने को तैयार ट्रॉयम्फ की नई बाइक, जोरदार मिलेगा इंजन

 
Triumph Street Triple: मार्केट में तहलका मचाने को तैयार ट्रॉयम्फ की नई बाइक, जोरदार मिलेगा इंजन

Triumph Street Triple: Triumph Motorcycle की कई शानदार स्टाइलिश बाइक्स भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश की जनता खूब पसंद करती है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Triumph Street Triple को कंपनी जल्द ही मार्केट में लॉन्च कर सकती है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें आपको तगड़ा इंजन भी प्रदान कराया जाएगा. इस बाइक को भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है.

Triumph Street Triple

आपको बता दें कि इस बाइक में मस्कुलर 15-L का फ्यूल टैंक, नए डिजाइन के डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ ट्विन-पॉड एलईडी हेडलाइट, हैंडलबार, बार-एंड मिरर, एक ऑप्शनल रियर सीट काउल के साथ स्प्लिट-टाइप सीटें, अंडर-बेली एग्जॉस्ट सिस्टम, स्लीक एलईडी टेललैंप, लेटेस्ट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच के मिक्स्ड मेटल के अलॉय-व्हील्स दिए गए हैं.

WhatsApp Group Join Now
Triumph Street Triple: मार्केट में तहलका मचाने को तैयार ट्रॉयम्फ की नई बाइक, जोरदार मिलेगा इंजन
Image Credit- Triumph

Triumph Street Triple Engine

अब आपको बता दें कि इस बाइक में काफी तगड़ा इंजन भी दिया गया है. इसमें आपको 765cc 12-वाल्व DOHC लिक्विड-कूल्ड इनलाइन-ट्रिपल इंजन मिलेगा जिसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. आर (R) वेरिएंट बाइक का इंजन 118.4hp की अधिकतम पावर और 80Nm का हाइएस्ट टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम होगा.

Triumph Street Triple Features

कंपनी की इस बाइक में काफी शानदार फीचर्स भी दिए गए हैं. इसमें कंपनी ने एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल, कई राइडिंग मोड के साथ, इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं. वहीं इसके फ्रंट में शोआ इनवर्टेड फोर्क्स और बैक साइड में एडजस्ट करने वाले मोनो-शॉक यूनिट सस्पेंशन दिये गये हैं.

यह भी पढ़ें: Triumph Street Triple 756 इस शानदार बाइक की प्रि बुकिंग हुई शुरू, स्पीड में है सबसे आगे, जानें इंजन और कीमत की डिटेल्स

Tags

Share this story