Triumph Tiger 1200: कंपनी ने लॉन्च कर दी सबसे धांसू एडवेंचर बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

 
Triumph Tiger 1200: कंपनी ने लॉन्च कर दी सबसे धांसू एडवेंचर बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Triumph Motors India ने भारतीय बाजार में अपनी बहुत ही धांसू एडवेंचर बाइक को आज लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस बाइक में कंपनी ने बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी दिए हैं. जिसे देख लोग इसके दीवाने हो जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Triumph ने अपनी बहुप्रतिक्षित एडवेंचर बाइक Triumph Tiger 1200 को आज मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल इसकी एक्स शोरुम कीमत करीब 20 लाख रुपए रखी है. यानी कि इतने में आप 5 Maruti Suzuki Alto को अपने घर ले आ सकते हैं. हालांकि कंपनी कि ओर से अभी कोई फाइनेंस प्लान नहीं पेश किया गया है. लेकिन अब इस बाइक के आने से मार्केट में एडवेंचर सेगमेंट बाइक्स में काफी कम्पटीशन बढ़ने वाला है. साथ ही आपको बता दें इस बाइक की टक्कर मार्केट में BMW R1250 से होने वाला है.

धांसू फीचर्स से लैस है नई Triumph Tiger 1200

आपको बता दें कि Triumph Tiger 1200 रेंज की लॉन्चिंग के साथ अब Triumph के पास अब 9 मोटरसाइकिलों कि एक लंबी पोर्टफोलियो तैयार हो गई है. ये हर एडवेंचर मोटरसाइकिलिस्ट टूरर या ऑफ-रोड उत्साही की जरूरतों को पूरी करती हैं.

Triumph Tiger 1200: कंपनी ने लॉन्च कर दी सबसे धांसू एडवेंचर बाइक, बेहतरीन फीचर्स के साथ इतनी है कीमत
Image Credit- Triumph

इस धांसू बाइक के फीचर्स को देखें तो आपको इसमें नया 1160cc ट्रिपल इंजन मिलेगा. इंजन कैरेक्ट के लिए एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए डिजाइन किया गया है. 9,000rpm पर 150PS के साथ ज्यादा पावर और 7,000rpm पर 130Nm के साथ ज्यादा टॉर्क पैदा करता है. अनईवन फायरिंग ऑर्डर के साथ अनोखा टी-प्लेन ट्रिपल क्रैंक दिया हुआ है. इसके साथ ही इसमें बेहतर एक्सीलरेशन दिया हुआ है. जिससे बाइक राइडर्स को चलाने में काफी अच्छी फीलिंग आएगी.

WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही कॉन्टिनेंटल के साथ साझेदारी में विकसित ऑल-न्यू Triumph ब्लाइंड स्पॉट रडार सिस्टम भी मौजूद है. इसके साथ ही अब मार्केट में काफी खलबली देखने को मिल सकती है. साथ ही अब इस बाइक को लेने के लिए युवाओं का जमावड़ा भी बहुत ही जल्द देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: देश की इन Bikes की कीमत है स्कूटी से भी कम, अभी जानिए बेहतरीन माईलेज के साथ हैं काफी स्टाइलिश लुक

Tags

Share this story