Triumph Tiger 900 का नया एडिशन जल्द देगा मार्केट में दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत

Triumph Tiger 900: Triumph Motorcycle India जल्द ही अपनी बाइक का नया एडिशन मार्केट में उतारने का प्लान चुकी है. इसके साथ ही इस बाइक में कई एडवांस्ड फीचर्स और दमदार इंजन भी दिया जाएगा. दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही Tiger 900 Aragon Edition (टाइगर 900 आरागॉन एडिशन) बाजार में पेश करने जा रही है. इस बाइक को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर भी लिस्ट कर दिया गया है. इस बाइक को 38वें वार्षिक बाजा एस्पाना आरागॉन इवेंट में इवान सर्वेंट्स द्वारा ट्रेल श्रेणी की जीत का जश्न मनाने के लिए लाया जा रहा है.
Triumph Tiger 900 Engine
अब इस बाइक के इंजन की बात करें तो कंपनी इस बाइक में 888 सीसी इन-लाइन थ्री-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन प्रदान कराएगी. ये इंजन 8,750 आरपीएम पर 94 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 7,250 आरपीएम पर 87 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगी. इसके साथ ही इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा.
Triumph Tiger 900 Braking And Suspension
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे. इसके साथ ही इस बाइक के फ्रंट में Marzocchi यूएसडी फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक दिया गया है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस ब्रेम्बो स्टाइलमा कैलिपर्स से आती है. ट्रायम्फ टाइगर 900 जीटी आरागॉन ए़डिशन पर बाइक को डियाब्लो रेड, मैट फैंटम ब्लैक और क्रिस्टल व्हाइट पेंट स्कीम में श्री-टोन लाइवरी मिलती है.
Triumph Tiger 900 Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक को लगभग 13 से 15 लाख रुपए तक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत में मार्केट में उतार सकती है. ऐसे में अगर आप भी कोई नई बाइक लेना चाहते हैं तो ट्रायम्फ मोटरसाइकिल की आने वाली ये बाइक एक शानदार ऑप्शन बन सकती है. माना जा रहा है कि इस बाइक को कंपनी इस साल के अंत तक मार्केट में उतार सकती है.
यह भी पढ़ें: Tata Altroz CNG Maruti Suzuki Baleno जाएंगे भूल, 25 किमी के माईलेज के साथ इस कार में हैं शानदार फीचर्स, जानें कीमत