TVS Apache RTX: टीवीएस की नई बाइक जल्द होगी लॉन्च, KTM 390 ADV को देगी टक्कर, जानें फुल डिटेल्स

TVS Apache RTX: TVS Motors ने हालही में अपाचे आरटीएक्स (RTX) नाम का ट्रेडमार्क किया है जिससे अब ये लग रहा है कि कंपनी जल्द ही अपनी एक नई बाइक को बाजार में लॉन्च कर सकती है. टीवीएस मोटर्स इस बाइक को 2024 तक बाजार में पेश कर सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट जानकारी साझा नहीं करी गई है. आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में TVS Apache RTX नाम को ट्रेडमार्क किया है. ये बाइक एक एडवेंचर या क्रॉसओवर टाइप की बाइक हो सकती है. हालांकि कंपनी इसे 200 या 310 सीसी इंजन के साथ उतार सकती है.
TVS Apache RTX
आपको बता दें कि अपाचे आरटीआर नाम इसकी स्ट्रीट नेकेड बाइक रेंज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. वहीं अपाचे आरआर नाम इसकी फेयर्ड मोटरसाइकिल रेंज के लिए उपयोग होता है. इसलिए अब कंपनी ने अपाचे आरटीएक्स नाम का ट्रेडमार्क किया है जिससे लगता है कि ये एक एडीवी रेंज की बाइक होनी चाहिए. हालांकि टीवीएस और बीएमडब्ल्यू के बीच साझेदारी है जिसके बाद दोनों ने मिलकर बीएमडब्ल्यू के लिए 313 सीसी एडीवी बाइक तैयार की है.
TVS Apache RTX Engine
इसके साथ ही आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक टीवीएस इस बाइक में 313 सीसी इंजन दे सकती है. साथ ही ये 310 सीसी आधारित ADV और नेकेड बाइक होगी. इस बाइक का डिजाइन काफी नए तकनीक पर बेस्ड हो सकता है. साथ ही इस बाइक में 313 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जा सकता है. ये इंजन 33.52 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 28 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसे 6 एमटी गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. साथ ही लॉन्च के बाद ये बाइक हीरो एक्सपल्स 200 4V (Hero XPulse 200 4V) और केटीएम 390 एडीवी (KTM 390 ADV) जैसी बाइक को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.
TVS Apache RTX Features
इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में स्मार्टएक्सोनेक्ट ब्लूटूथ सिस्टम, स्मार्टफोन ऐप, स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर, स्पीडमोटीर, ओडोमीटर, फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक, एबीएस, स्लीक डिजाइन, बड़ा फ्यूल टैंक जैसे कई फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. हालांकि इस बाइक की कीमतों के बारे में भी कोई जानकारी साझा नहीं करी गई है.
यह भी पढ़ें: TVS Sport टीवीएस की बाइक पर बंपर ऑफर, 70 किमी से ज्यादा माईलेज बाइक को महज 18 हजार में ले आएं घर