लोगों का पसंदीदा TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ महंगा, अब खरीदने पर लगेगा तगड़ा झटका, जानें क्या है नई कीमत

TVS iQube: TVS Motors का सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS iQube माना जाता है. इस स्कूटर को देश में खूब पसंद किया जाता है. ये कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर भी जिसने देश में सबसे ज्यादा बिक्री हासिल की है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि अब इस स्कूटर को खरीदना महंगा हो गया है. कंपनी ने अपने इस स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर दिया है. दरअसल FAME II ईवी सब्सिडी दरों में कमी के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में इजाफा कर दिया गया है. जिससे अब इस स्कूटर को खरीदने के लिए आपको 17 से 22 हजार रुपए तक महंगा हो जाएगा.
TVS iQube
आपको बता दें कि TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी का ये दूसरा मामला है. इससे पहले भी कंपनी इस स्कूटर की कीमतों में इजाफा कर चुकी है. आपको बता दें कि फेम II संशोधन के बाद 1 जून, 2023 से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में 17 हजार से 22 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है.
TVS iQube Sales Report
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी माना जाता है. इस स्कूटर को अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक 1 लाख से ज्यादा यूनिट्स की सेल की है. पिछले महीने यानी मई 2023 में टीवीएस के इस स्कूटर की लगभग 20 हजार यूनिट्स की ब्रिकी की गई है.
TVS iQube New Price
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ोत्तरी के बाद अब इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.83 लाख रुपए तक हो जाएगी. साथ ही इसके टॉप मॉडल की कीमत लगभग 2.10 लाख रुपए तक जा सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस आईक्यूब अब आपको एक महंगा स्कूटर साबित हो सकता है. हालांकि इसे खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है. जिसकी मदद से आप इसे आसान किस्तों पर भी अपने घर ले जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: TVS Apache टीवीएस की ये धांसू बाइक को महज 30 हजार में करें अपने नाम, जानें क्या है पूरा प्लान