TVS iQube Electric: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, मिलती है 145 किमी की रेंज, जानें कीमत

 
TVS iQube Electric: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए लोगों में मची होड़, मिलती है 145 किमी की रेंज, जानें कीमत

TVS iQube Electric: TVS Motors का इकलौता इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब (iQube) देश में खूब पसंद किया जाता है. इस स्कूटर में कंपनी ने शानदार रेंज और एडवांस्ड फीचर्स भी प्रदान कराया है. इतना ही नहीं इस स्कूटर का लुक भी काफी आकर्षक दिया गया है. अब मार्केट में इस स्कूटर को खूब पसंद किया जा रहा है. ओला इलेक्ट्रिक के बाद ये दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन चुका है. पिछले महीने टीवीएस ने इस स्कूटर के करीब 7,791 यूनिट्स की बिक्री की है.

TVS iQube Electric Range

आपको बता दें कि टीवीएस का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3 वैरिएंट्स में उपलब्ध है. ये TVS iQube, TVS iQube S, TVS iQube ST में आता है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 145 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है. इसके साथ ही इस स्कूटर में 82 किमी की टॉप स्पीड दी गई है. वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 4 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है. साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 128 किलोग्राम है. इसके साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस स्कूटर में हैंडलबार काउल पर यू-आकार के एलईडी डीआरएल, स्लीक हेडलैंप और टेललैंप दिया गया है. इसके अलावा इसमें बड़ी सीट, बड़ा फुटबोर्ड, और सामान हुक प्रदान कराया गया है.

WhatsApp Group Join Now

TVS iQube Electric Features

अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सोशल मीडिया नोटिफिकेशन, एलेक्सा इंटीग्रेशन, रिमोट व्हीकल इमोबिलाइजेशन और रिमोट अनलॉकिंग जैसे फीचर्स प्रदान कराए गए हैं. इसके अलावा इसमें 32 लीटर की अंडर सीट स्टोरेज दी गई है. साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है.

TVS iQube Electric Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.31 लाख रुपए रखी है. वहीं इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए लगभग 1.49 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे. ऐसे में अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस का ये शानदार स्कूटर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: TVS Sport खरीदनी है माईलेज बाइक तो ये बाइक है आपके लिए बेस्ट, कीमत है बेहद कम

Tags

Share this story