TVS iQube Vs Ola S1pro: इन दोनों स्कूटर में से ये है ज्यादा दमदार, अभी जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट

 
TVS iQube Vs Ola S1pro: इन दोनों स्कूटर में से ये है ज्यादा दमदार, अभी जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट

TVS iQube ने भारतीय बाजार में लॉन्च के साथ ही काफी कमाल दिखाया था. लेकिन Ola electric S1 pro की बात करें तो इसने भी मार्केट में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को धूल चटा दी है. इतना ही नहीं Ola electric ने तो Hero electric को भी पछाड़ कर अव्वल स्थान पर जाके बैठ गया है. जी हां इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इन दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके और आपके परिवार के लिए बेस्ट रहेगा. इसके साथ ही इन दोनों के कीमत में भी कितनी फर्क है. इसीलिए इस खबर को अंत तक जरुर पढ़ें. इसके साथ ही आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक ने अपना एस 1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को फिर से अपडेट करके मार्केट में पेश किया है.

TVS iQube

TVS iQube Vs Ola S1pro: इन दोनों स्कूटर में से ये है ज्यादा दमदार, अभी जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट
Image Credit- TVS motors

नए TVS iQube ई-स्कूटर को फीचर्स के मामले में काफी अपडेट किया गया है. इसमें अब 5-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, जबकि S वेरिएंट में इसके बजाय 7-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती है. ‘एसटी’ वेरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन मिलता है. ST वेरिएं में 32-लीटर का बड़ा स्टोरेज मिलता है, जबकि अन्य में 17-लीटर स्टोरेज मिलता है. साथ ही S और ST वेरिएंट में एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है. इसके अलावा TVS iQube में एंटी-थेफ्ट अलर्ट, क्रैश अलर्ट, लाइव व्हीकल ट्रैकिंग, सर्विस अलर्ट, इनकमिंग कॉल/मैसेज अलर्ट, नेविगेशन असिस्ट, लास्ट पार्क की गई लोकेशन, कार्बन फुटप्रिंट ट्रैकर फीचर्स मिलते हैं.

WhatsApp Group Join Now

Ola electric S1 pro

TVS iQube Vs Ola S1pro: इन दोनों स्कूटर में से ये है ज्यादा दमदार, अभी जानें कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर रहेगा आपके लिए बेस्ट
Image Credit- Ola electric

अब अगर इस स्कूटर कि बात करें तो Ola S1 कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है. जैसे कि फुल LED लाइटिंग पैकेज और नेविगेशन के साथ 7.0-इंच टच डिस्प्ले. यह डिस्प्ले 3GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से चलता है. इसमें वाईफाई, ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. S1 Pro में क्रूज़ कंट्रोल, वॉयस असिस्ट और हिल होल्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

TVS iQube मनें 5.1 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है. कंपनी दावा है कि यह स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 145 किमी की रेंज दे सकता है. वहीं Ola S1 में 3.97kWh बैटरी पैक मिलता है. कंपनी का दावा है कि इसमें यूजर्स को सिंगल चार्ज में 181 किमी की रेंज मिलता है. अब अगर इन दोनों कि कीमत को देखें तो TVS iQube की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 1.09 लाख रुपए है. वहीं अगर Ola S1 pro कि कीमत पर नजर डालें तो कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत लगभग 1.40 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Royal Enfield का खेल खराब करने आ गई ये बेहतरीन Cruiser Bike, इन जबरदस्त फीचर्स से है लैस

Tags

Share this story