केवल 1 लाख रुपए में स्पोर्टी लुक में आती है ये 125 सीसी में धांसू बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

 
केवल 1 लाख रुपए में स्पोर्टी लुक में आती है ये 125 सीसी में धांसू बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक बेहतरीन बाइक्स अवेलेबल हैं। वहीं अगर बात 125 सीसी की की जाए तो आपको यहां मात्र 1 लाख रुपए के अंदर मिल सकती है। इस खबर के माध्यम से बताने जा रहे हैं उन बाइक्स के बारे में जो 125 सीसी सेगमेंट में काफी स्पोर्टी लुक के साथ आती है.

TVS Raider 125

टीवीएस रेडर बेहतरीन माइलेज के साथ-साथ किफायती कीमत में आती है। इसके फ्रंट में क्रॉस-स्टाइल एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर ऑल-एलईडी हेडलैंप मिलता है। इसके साथ इसका फ्यूल टैंक दिखने मे मस्कुलर दिखाई देता है। अगर आप भी 125 सीसी की बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इसकी कीमत लगभग 90 हजार रुपए के आस पास है.

WhatsApp Group Join Now

Bajaj pulsar 125 Carbon Fiber Edition

नई बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की कीमत की बात करें तो इसके सिंगल सीट वर्जन को 89,254 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका स्प्लीट सीट वर्जन 91,642 रुपए की कीमत पर लाया गया है. इस बाइक को ब्लू और रेड जैसे दो रंगों में चुना जा सकता है.

Hero Glamour XTech

Glamour Xtec में साइड-स्टैंड विज़ुअल इंडिकेशन और सेगमेंट में पहली बार 'साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ' फीचर दिया गया है. इतना ही नहीं मोटरसाइकि में एक बैंक-एंगल-सेंसर भी दिया गया है, जिससे अगर बाइक गिर जाती है तो उस दौरान इंजन बंद हो जएगा. इसकी कीमत लगभग 84 हजार रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली के आस पास है.

इसे भी पढ़े: Tata Motors: Tata इन गाड़ियों के लिए ला रहा है दो नए दमदार इंजन, होंगे और भी जबरदस्त खूबियां, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Share this story