ये धांसू bike है माईलेज की बाप, सस्ती कीमत के साथ मिलतें हैं बेहद शानदार फीचर्स, अभी जानें डिटेल्स

  
ये धांसू bike है माईलेज की बाप, सस्ती कीमत के साथ मिलतें हैं बेहद शानदार फीचर्स, अभी जानें डिटेल्स

TVS Motors की कई बेहतरीन bike भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको बेहतरीन माईलेज के साथ ही जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि TVS Sport कंपनी की सबसे बेहतरीन bike मानी जाती है.

इसके साथ ही इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू लुक और एडवांस्ड फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही कंपनी के अनुसार यह बाइक आपको करीब 100 किमी तक की धांसू माईलेज देने में सक्षम है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 64 हजार रुपए रखी है.

ऐसी है TVS की ये धांसू bike

आपको बता दें कि यह भारतीय बाजार में TVS की एक लोकप्रिय बाइक है. यह कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है. इसमें आपको 100kmpl से ज्यादा माइलेज मिलेगा. साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है.

ये धांसू bike है माईलेज की बाप, सस्ती कीमत के साथ मिलतें हैं बेहद शानदार फीचर्स, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- TVS motors

माईलेज bike

अब आपको बता दें कि TVS Sport सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक है. माइलेज के मामले में इस मोटरसाइकिल का नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी आ चुका है. इस बाइक ने 110kmpl तक का माइलेज ऑफर किया है.

दमदार इंज

TVS Sport में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन मिलता है, जो 6.1kW@7350rpm मैक्सिमम पावर और 8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 km/h है.

कीमत

अब आपको बता दें कि इस bike कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 64 हजार रुपए रखी है. साथ ही इसके टॉप मॉडल को खरीदने के लिए आपको करीब 68 हजार रुपए तक खर्च करने होते हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन बाइक खरीदने कि सोच रहे हैं तो TVS की ये धाकड़ बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: TVS की इस 1.25 लाख की बाइक को महज 30 हजार में करें अपने नाम, मिल रहा धमाकेदार ऑफर

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Share this story

Around The Web

अभी अभी