TVS X: 140 किमी की रेंज के साथ बेहद धांसू है टीवीएस का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 
TVS X

TVS X: TVS Motors ने हालही में अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS X को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी के पास टीवीएस आईक्यूब ही एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद था. इस स्कूटर को कंपनी ने दुबई में एक इवेंट के दौरान पेश किया है. हालांकि इस स्कूटर की कीमत काफी महंगी रखी है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी का ये स्कूटर ओला एस1 (Ola S1) इलेक्ट्रिक स्कूटर को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपए है. इतना ही नहीं टीवीएस ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 140 किमी की रेंज भी प्रदान कराई है.

TVS X Powertrain

आपको बता दें कि कंपनी अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 24 अगस्त रात 12 बजे से शुरू करेगी. वहीं इस स्कूटर की डिलीवरी नवंबर 2023 से शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा इस स्कूटर को Xleton प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 3 राइडिंग मोड्स भी दिए हैं जो Xtealth, Xtride और Xonic हैं. इस नए स्कूटर के बैटरी पैक की बात करें तो टीवीएस ने इसमें 4.44kw का बैटरी पैक दिया हुआ है. जिसकी मदद से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज में करीब 140 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है. साथ ही इसमें 105 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी के मुताबिक ये स्कूटर महज 2.6 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इतना ही नहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.40 घंटे में 0 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है.

WhatsApp Group Join Now

TVS X Features

अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें 10.25 इंच का HD टिल्ट स्क्रीन सेटअप, इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, नेविगेशन, गेम्स, म्यूजिक, 19 लीटर का बूट स्पेस, सिंगल चैनल ABS, 12 इंच के अलॉय व्हील्स, 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. इसके अलावा इसमें दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. साथ ही कंपनी ने इसमें फ्रंट में टेलिस्कोपिक और बैक में मोनोशॉक एबजॉर्बर दिया गया है.

TVS X Price

टीवीएस ने अपने इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.5 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही कंपनी शुरूआती 2000 लोगों को इस स्कूटर की खरीद पर 18 हजार रुपए की छूट भी प्रदान कर रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो टीवीएस का ये नया स्कूटर एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.

 

यह भी पढ़ेंTVS Apache 310R युवाओं को लुभाने आ रही नई टीवीएस अपाचे, अगले महीने देगी दस्तक, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story