केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देखने पहुंचे इस नए Honda hybrid car को, अभी जानिए आखिर क्या है ऐसा खास इस गाड़ी में

 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देखने पहुंचे इस नए Honda hybrid car को, अभी जानिए आखिर क्या है ऐसा खास इस गाड़ी में

Honda hybrid car आज कल काफी चर्चा का विषय बनी हुई है. बात यहां तक पहुंच गई कि अब केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी इस नई Honda hybrid car को देखने पहुंच गए हैं. जी हां दरहसल आपको बता दें कि Honda ने अपनी हालही में नई Honda City eHEV मार्केट में लॉन्च की है. जिसके बाद से ही मार्केट का माहौल बदल चुका है. कंपनी ने इस कार में इतने खास और जानदार फीचर्स दे दिए हैं कि अब केंद्रीय मंत्री भी इसका जायजा करने पहुंच गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस नई Honda hybrid car को काफी समय लेकर तैयार किया है. इसके साथ ही अब ये नई कार मार्केट में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक कार्स कि बैंड बजाते दिखाई दे सकती है.

ये है खास इस नई Honda hybrid car में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बात कि पुष्टी खुद होंडा के अधिकारियों ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है. हालांकि होंडा अधिकारियों से गडकरी की मुलाकात कि असल वजह तो सामने नहीं आ पाई है. लेकिन कुछ समय पहले ही होंडा ने हाइब्रिड कारों की मणग में तेजी लाने के लिए टैक्स दरों में कटौती की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वर्तमान में भारतीय परिस्थितियों के लिए सबसे सही है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/HondaCarIndia/status/1524281917851328512

क्योंकि इसमें बाहरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत नहीं होती. जानकारी के लिए आपको बता दें कि होंडा ने अपनी नई हाइब्रिड कार को इसी महीने लॉन्च किया था. यह गाड़ी सिर्फ टॉप ZX वेरिएंट में आता है. और इसमें फीचर्स के तौर पर सिटी हाइब्रिड होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आएगी. जिसमें आपातकालीन ब्रेकिंग, लेन कीपिंग असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग और फ्रंट कोलिजन वार्निंग सिस्टम जैसी कई सक्रिय सुरक्षा सुविधाएं शामिल हैं.

बेहतर माईलेज और दमदार इंजन

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी देखने पहुंचे इस नए Honda hybrid car को, अभी जानिए आखिर क्या है ऐसा खास इस गाड़ी में
Image Credit- Honda

नई Honda City हाइब्रिड की माइलेज की बात करें तो कंपनी ने 26.5kmpl का माइलेज देने का दावा किया गया है. इसके अलावा पावरट्रेन 126PS की कम्बाइंड पॉवर और 253Nm पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. होंडा ने घोषणा की है कि उसका लक्ष्य 2040 तक वैश्विक स्तर पर EVs और FCVs में 100 फीसद ट्रांजिशन हासिल करना है. होंडा सिटी हाइब्रिड की भारत में शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 19.5 लाख रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में फॉलो करें बस ये टिप्स, झटपट बढ़ जाएगा आपकी कार का Mileage, अभी जानें इन आसान तरीकों के बारे में

Tags

Share this story