Upcoming Bikes 2023: नए साल पर गर्दा उड़ाने आ रहीं ये धाकड़ बाइक्स, जबरदस्त इंजन के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश
Upcoming Bikes 2023: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नए साल पर Royal Enfield से लेकर Ducati तक अपनी नई बाइक्स को भारतीय मार्केट में उतारने का प्लान बना चुकी हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन बाइक्स में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
Royal Enfield Upcoming Bikes 2023
आपको बता दें कि Royal Enfield नए साल पर अपनी एक धांसू बाइक Super Meteor 650 को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है. अपने 650 cc पोर्टफोलियो में तीसरे मॉडल, सुपर मीटिओर ने राइडर मेनिया 2022 में भारत में अपनी शुरुआत की और हम आपके लिए एक विस्तृत फर्स्ट लुक लेकर आए, रॉयल एनफील्ड मीटिओर 650 में शानदार रेट्रो क्रूजर डिज़ाइन है.
यह 650 ट्विन के समान प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, लेकिन अधिक आरामदायक और आराम से सवारी की स्थिति के लिए एक नए ट्यूबलर स्टील फ्रेम के साथ आती है. मोटरसाइकिल 648 सीसी पैरेलल-ट्विन ऑयल/एयर कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को कंपनी करीब 3.5 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.
Ultraviolette F77
इसके बाद आपको बता दें कि Ultraviolette F77 को भी नए साल पर मार्केट में उतारा जा सकता है. दूसरी पीढ़ी की अल्ट्रॉवायलेट F77 में एक बदला हुआ फ्रेम, स्विंगआर्म और एक नई विकसित बैटरी है. अपने मौजूदा स्पेक्स के साथ यह अब भारत में बिक्री के लिए सबसे शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है. बिक्री पर दो वैरिएंट होंगे, F77 और F77 Recon. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 3.8 लाख रुपए रखी है.
Ducati Diavale V4
फ्लैगशिप पानीगाले V4 और उसके बाद मल्टीस्ट्राडा V4 के बाद, डुकाटी ने अक्टूबर 2022 में डियावेल V4 को वैश्विक स्तर पर पेश किया. इसे अगले साल भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. मस्कुलर इटैलियन पावर-क्रूज़र ने अपनी पहचान बरकरार रखी है, लेकिन अब इसे और शक्तिशाली V4 ग्रांटुरिस्मो इंजन मिलता है जो 1,158 सीसी का है और 7,500 आरपीएम पर 126 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 10,750 आरपीएम पर 166 बीएचपी ताकत बनाता है. मोटर को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जिसमें डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर भी मिलता है. मोटरसाइकिल को एक गढ़े हुए टैंक, टैंक के दोनों ओर एयर-स्कूप्स, क्वाड-एग्जॉस्ट टिप्स और नए पैनल के साथ कुछ डिज़ाइन अपडेट मिलते हैं.
यह भी पढ़ें: Budget Bikes कम कीमत में खरीदनी है बेहतरीन बाइक तो ये धाकड़ गाड़ियां हो सकती हैं आपके लिए बेस्ट, जानें कीमत और फीचर्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट