Upcoming Cars: भारतीय मार्केट में कई शानदार गाड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें भारत के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जिसे अब नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Maruti Suzuki India जल्द ही अपनी नई स्विफ्ट (Swift) को मार्केट में उतारने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ Tata Motors भी अपनी बेस्ट कार टियागो (Tiago) को भी एक नया लुक देने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही इन गाड़ियों में एडवांस्ड फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
Upcoming Cars
आपको बता दें कि Tata Motors इस साल अपनी सीएनजी कार पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी में है और इस कोशिश में वह अल्ट्रोज का सीएनजी वेरिएंट लॉन्च कर सकती है. ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज सीएनजी को शोकेस किया था. इसी के साथ टाटा मोटर्स आने वाले दिनों में अपनी सबसे सस्ती कार टिएगो के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से भी पर्दा उठा सकती है, जिसमें काफी सारे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी इस साल फेस्टिवल सीजन में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट को लॉन्च कर सकती है. इस पॉपुलर हैचबैक के अपडेटेड अवतार का लोगों को लंबे समय से इंतजार है. नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट के एक्टीरियर से लेकर इंटीरियर और फीचर्स में बहुत कुछ खास मिलेगा. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में नई स्विफ्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार लेने का प्लान बना रहे हैं तो आने वाली ये शानदार गाड़ियां आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं. साथ ही इनका लुक भी स्टाइलिश होने वाला है.
यह भी पढ़ें: Electric Cars तगड़े रेंज के साथ इन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में मिलते हैं बेहतरीन फीचर्स, जानें कीमत