Upcoming Cars: जल्द आएगी डैशिंग लुक वाली SUV, हैचबैक और इलेक्ट्रिक कार, जानें रेस में कौन कंपनी है शामिल

 
Upcoming Cars: जल्द आएगी डैशिंग लुक वाली SUV, हैचबैक और इलेक्ट्रिक कार, जानें रेस में कौन कंपनी है शामिल

Upcoming Cars: कार अगर दिखने में डैशिंग हो तो हर कोई पलटकर जरूर देखता है. अपने स्टेटस सिंबल और रॉयल पर्सनालिटी शो करने के लिए लोग एक से बढ़कर एक नई कार खरीदते हैं. खासकर जो लोग कार खरीदने के शौक़ीन होते हैं उनके लिए नई डैशिंग लुक वाली कार लांच होने वाली हैं.

नए साल में आएंगी Upcoming Cars

बात करें भारतीय बाजार की तो मार्केट में SUV, हैचबैक और इलेक्ट्रिक कार की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसे में कुछ कंपनियां नई कार निकालने वाली हैं. अगर आप नए साल पर कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा इंतज़ार करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. अपने नए फीचरों से लैस ये नई कारें जल्द ही लांच होंगी.

WhatsApp Group Join Now

महिंद्रा इलेक्ट्रिक KUV100 की होगी धमाकेदार एंट्री

इलेक्ट्रिक कार की रेंज में महिंद्रा अपनी इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार को जनवरी 2023 में लॉन्च कर सकती है. सिंगल चार्ज पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की पावर रेंज 150 से 175 km तक की हो सकती है. इस कार में 15.9 kWh क्षमता वाला लिक्विड कूल्ड बैटरी पैक के साथ BLDC इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है.

Upcoming Cars: जल्द आएगी डैशिंग लुक वाली SUV, हैचबैक और इलेक्ट्रिक कार, जानें रेस में कौन कंपनी है शामिल
Mahindra

शानदार दिखने वाली स्कोडा फोबिया 2023 जल्द आएगी

कंपनी इस कार को अपडेट फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ पेश करेगी. इस कार को दिसंबर 2022 में ही लॉन्च किया जा सकता है. डिज़ाइन के मामले में ये हैचबैक कार काफी शानदार है. इस कार दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया जा सकता है.

इसके अलावा दोनों इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल (MT) और 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. पहला इंजन 1.0L MPI पेट्रोल इंजन है, जो 80 PS की पावर और 93 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है और दूसरा इंजन 1.0L TSI पेट्रोल इंजन, जो 110 PS की पावर और 200 NM का पीक टॉर्क प्रोड्यूस कर सकता है.

मारुती सुजुकी बलेनो क्रॉस में मिलेगा अलग एक्सपेरिएंस

कंपनी इस कार को Auto Expo 2023 में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस कार में 1L बूस्टरजेट टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ, 5 स्पीड मैनुअल (MT) और 6 स्पीड ऑटोमैटिक (AMT) ट्रांसमिशन का विकल्प दे सकती है.

इस कार में कंपनी एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, 360 डिग्री व्यू कैमरा सनरूफ और छह एयरबैग्स जैसे फीचर्स दे सकती है. ये कार वाकई जबरदस्त है.

इसे भी पढ़ें: Best CNG Cars: पेट्रोल के बढ़ते दामों से हैं परेशान तो ले आइये सीएनजी कार, जानें कितना देगी माइलेज

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story