Upcoming CNG Cars: Maruti Swift से लेकर Toyota Innova Crysta तक है शामिल, देखिए लिस्ट

Upcoming CNG Cars: देश में CNG व्हीकल की डिमांड तेजी से बढ रही है और इसका मुख्य कारण है देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढना. पिछले कुछ समय से देश में फ्यूल की कीमतें लगातार तेजी से बढ रही है ऐसे में लोग अन्य विकल्प देख रहे हैं. अब ऑटोमोबाइल कंपनियां भी ग्राहकों की डिमांड को ध्यान में रखते हुए मार्केट में अपनी नई CNG गाङियां ला रही है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही कारों के बारे में बताएंगे जो फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भारत में आने वाली है. आइए जानते हैं.
Upcoming CNG Cars List
● Maruti Suzuki Brezza
● Maruti Swift
● Maruti Dzire
● Toyota Innova Crysta
● TATA Punch
● Hyundai Venue
अभी की बात करें तो फिलहाल भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में CNG सेगमेंट में Maruti Suzuki की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है. और इसके बाद Hyundai की भी इस सेगमेंट जबरदस्त पकड़ है. हाल ही में TATA ने Tiago और Tigor को सीएनजी वेरिएंट में लॉन्च करके CNG मार्केट में एंट्री की थी. और अब जल्द ही TATA Punch CNG वेरिएंट में आने वाली है और ग्राहकों को भी इस कार बङी बेसब्री से इंतजार है.
अब भारतीय बाजार भी CNG सेगमेंट में तेजी से ग्रोथ कर रहा है और बङी-बङी ऑटोमोबाइल कंपनियां CNG सेगमेंट में अपनी नई गाड़ियां ला रही है लेकिन अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि, भारत में CNG कारों को कैसा रिस्पॉन्स मिलेगा.
यह भी पढें: अपने स्कूटर में लगाएं ये कमाल का CNG Kit फिर देगा 130KM का माइलेज, जानिए सारी डिटेल्स