Upcoming Electric Car: नए साल पर धूम मचाने आ रहीं ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश
Upcoming Electric Car: भारतीय बाजार में कई शानदार इलेक्ट्रिक कार मौजूद हैं जिन्हें देश के लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नए साल में ये धांसू इलेक्ट्रिक कार धूम मचाने को बिलकुल तैयार हैं. साथ ही आपको बता दें कि इन गाड़ियों में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि देश में नए साल पर Tata Motors से लेकर MG Motors तक अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में हैं.
Tata Altroz EV Upcoming Electric Car
Tata Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धांसू इलेक्ट्रिक कार एलट्रॉज ईवी को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है.
MG Air EV
MG Motors अपनी छोटू इलेक्ट्रिक कार MG Air EV को भारत में लाने जा रही है. इसे ग्रेटर नोएडा में अगले महीने होने वाले 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. यह इंडोनेशिया में मौजूद Wuling Air EV पर आधारित इलेक्ट्रिक कार होगी. इसकी लंबाई 2.9 मीटर और व्हीलबेस 2.01 मीटर का है. इसमें ट्विन 10.25-इंच स्क्रीन, 150 किमी की वास्तविक रेंज और 25 kWh बैटरी पैक मिलेगा.
Citroen eC3
Citroen ने इस साल अपनी कॉम्पैक्ट हैचबैक C3 लॉन्च की थी. अब भारत में इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है. कंपनी ने हाल ही में बताया कि इस किफायती इलेक्ट्रिक कार का नाम Citroen eC3 होगा. यह eCMP आर्किटेक्चर पर आधारित होगी. माना जा रहा है कि इसकी ड्राइविंग रेंज करीब 300 किमी हो सकती है.
यह भी पढ़ें: New Generation Cars मार्केट में जल्द धमाका करेंगी ये न्यू जनरेशन कार्स, धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स से बरपाएंगी कहर
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट