Electric Cars: खरीदनी है इलेक्ट्रिक कार तो करें थोड़ा इंतजार, नए साल में आ रही ये धांसू EVs

 
Sunroof Cars Maruti suzuki Grand Vitara

Upcoming Electric Cars in India: भारत में अब इलेक्ट्रिक कार की डिमांड धीरे-धीरे ही सही बढ़ने लगी है। अब तक इस सेगमेंट में ऑप्शन की कमी रही है। जिसे पूरा करने की तैयारी ऑटो मेकर कंपनियों ने कर ली है। आने वाले साल 2024 में कई इलेक्ट्रिक कारें  मार्केट में दस्तक देंगी। ज्यादातर कार निर्माताओं का फोकस कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस के प्रीमियम एंड पर हो सकता है। आइए जानते हैं अगले साल कौन-कौन सी Evs आने वाली हैं।

टाटा कर्व (Tata Curvv)

भारत में टाटा कर्व को नेक्सन ईवी के ऊपर रखने का प्लान है। सिएरा के मार्केट में आने तक यही मेन प्रोडक्ट रहेगा। इसका टॉप-एंड वैरिएंट की रेंज करीब 500 किमी होने का दावा है। डुअल मोटर सेट-अप के साथ आ रही इस इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलेगा। बेस वर्जन सिंगल मोटर लेआउट के साथ कंपनी पेश करेगी। कर्व एक कूप स्टाइल एसयूवी है, जिसकी झलक कुछ समय पहले ही देखने को मिली है। इस कार में नई नेक्सन ईवी की तरह कई डिजाइन देखने को मिलने की उम्मीद है। वहीं, मस्कुलर डिजाइन टाटा मोटर्स का अब तक का सबसे खास डिजाइन हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Mahindra XUV.e8

टाटा मोटर्स की तरह ही महिंद्रा भी मार्केट में अपनी पहली फुल साइज इलेक्ट्रिक एसयूवी लाने के तैयार है। XUV.e8 बेहद स्टाइलिश होगी और इसकी स्टाइलिंग XUV700 की तरह ही होगी। हालांकि, फुल चौड़ाई वाली एलईडी लाइट बार और खाली ऑफ ग्रिल में अंतर होने की बात कही जा रही है। XUV.e8 बेहद पावरफुल कार होगी। इसमें 80kWh बैटरी पैक कंपनी देगी, जो ऑल व्हील ड्राइव में आ सकती है।

मारुति eVX

मारुति भी अपनी पहली ईवी 2024 के लास्ट तक भारत लाएगी। ये कंपनी की खास प्रोडक्ट है। eVX करीब ग्रैंड विटारा के साइज में आएगी। इसमें 60kWh की बैटरी पैक मिलेगी, जिसकी रेंज करीब 550 किमी तक होगी। इसके एंट्री लेवल वैरिएंट में छोटा बैटरी पैक कंपनी दे सकती है। इस कार की स्टाइलिंग मारुति की बाकी कारों से काफी अलग है।

Tags

Share this story