Upcoming Electric Cars: देश में जल्द धमाल मचाने आ रहीं ये शानदार इलेक्ट्रिक कार्स, रेंज और कीमत बनाएंगे सबको दीवाना

 
Upcoming Electric Cars: देश में जल्द धमाल मचाने आ रहीं ये शानदार इलेक्ट्रिक कार्स, रेंज और कीमत बनाएंगे सबको दीवाना

Upcoming Electric Cars: भारतीय बाजार में कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश में जल्द ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार्स लॉन्च होने जा रही हैं जिनमें आपको बेहद ही हाईटेक फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors से लेकर Mahindra तक सभी अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार्स को अगले साल भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि इनमें आपको जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा.

Upcoming Electric Cars

आपको बता दें कि Tata Motors जल्द ही अपनी नई Altroz EV को देश में उतारने का प्लना बना चुकी है. अभी भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध Altroz ​​का ऑल-इलेक्ट्रिक विकल्प, Altroz ​​EV को 2019 में जिनेवा मोटर शो में शोकेस किया गया था. Tata Altroz EV में टाटा की बाकी कारों की तरह इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट और बैटरी पैक जैसी कई विशेषताओं को आगे ले जाने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now
Upcoming Electric Cars: देश में जल्द धमाल मचाने आ रहीं ये शानदार इलेक्ट्रिक कार्स, रेंज और कीमत बनाएंगे सबको दीवाना
Image Credit- Tata Motors

इसके अलावा इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी उपलब्ध होगी जो जरूरत पड़ने पर ड्राइवर को नजदीकी चार्जिंग स्टेशन तक ले जाने में मदद करेगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 12 से 15 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च कर सकती है.

Mahindra XUV400 EV

Upcoming Electric Cars: देश में जल्द धमाल मचाने आ रहीं ये शानदार इलेक्ट्रिक कार्स, रेंज और कीमत बनाएंगे सबको दीवाना
Image Credit- Mahindra

Mahindra की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक XUV400 EV जनवरी 2023 की शुरुआत भारतीय मार्केट में उतारी जा सकती है. इसके साथ ही माना जा रहा है कि ये कार टाटा नेक्सन ईवी मैक्स और एमजी जेडएस ईवी को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 39.4 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक द्वारा संचालित किया जाएगा जिसके फुल चार्ज पर 456 किमी की रेंज तक चलने का दावा किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी इसे करीब 12 से 16 लाख रुपए तक कि शरुआती एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च कर सकती है.

Hyundai Ioniq 5

हुंडई इंडिया 2023 ऑटो एक्सपो में आयनिक 5 भी शोकेस करेगी. इसमें 58 किलोवाट बैटरी पैक और सिंगल मोटर रीयर-व्हील ड्राइव लेआउट होने की संभावना है. हालांकि ब्रांड ने इससे जुड़ी जानकारियां अभी तक पब्लिक नहीं की है लेकिन लेकिन उम्मीद है कि भारत में लॉन्च होने जा रही Ioniq 5 पहले से मौजूद EV6 को कीमत के मामले में पीछे छोड़ देगी.

यह भी पढ़ें: 315 किमी की रेंज के साथ Tata Motors की ये इलेक्ट्रिक कार मार्केट में उड़ा रही गर्दा, फीचर्स हैं बेहद तगड़े

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story