Upcoming MPV: Maruti Suzuki Ertiga को टेंशन देने आ रहीं ये बेहतरीन कार्स, जबरदस्त मिलेंगे फीचर्स

 
Upcoming MPV: Maruti Suzuki Ertiga को टेंशन देने आ रहीं ये बेहतरीन कार्स, जबरदस्त मिलेंगे फीचर्स

Upcoming MPV: भारतीय मार्केट में कई धांसू 7 सीटर गाड़ियां उपलब्ध हैं जिन्हें देश के लोग खूब पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि इस लिस्ट में Citroen से लेकर Toyota तक की गाड़ियां शुमार हैं जो अपनी नई एमपीवी को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही हैं. इतना ही नहीं एक्सपर्ट्स कि मानें तो इन गाड़ियों के आने से मारुति सुजुकी एर्टीगा (Maruti Suzuki Ertiga) की टेंशन जरुर बढ़ सकती है.  

Upcoming MPV Citroen

आपको बता दें कि Citroen एक नए थ्री-रो मॉडल पर काम कर रही है, जो C3 हैचबैक पर आधारित होगा. कार निर्माता इसका 5-सीटर वर्जन भी लाएगी, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लॉन्च की जाएगी. नई सिट्रोएन 7-सीटर एमपीवी का नाम सी3 एयरक्रॉस हो सकता है और यह स्टेलेंटिस सीएमपी आर्किटेक्चर पर आधारित हो सकती है. इसका बेस वेरिएंट Maruti Ertiga को टक्कर देने वाला होगा जबकि ऊंचे ट्रिम्स Kia Carens के मुकाबले के होंगे. इसके 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आने की संभावना है. निचले वेरिएंट्स में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी हो सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Nissan New MPV

निसान इंडिया भी जल्द ही अपनी नई 7 सीटर एमपीवी रेनो की 7-सीटर ट्राइबर पर आधारित हो सकती है. इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर NA पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन हो सकते है. इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट्स और फीचर्स, निसान मैग्नाइट जैसे हो सकते हैं.

Toyota Rumion

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2021 में भारत में 'रुमियन' नेमप्लेट को ट्रेडमार्क किया था. यह मारुति एर्टिगा का ही री-बैज वर्जन हो सकती है. हालांकि, डिज़ाइन में कुछ बदलाव होंगे. Toyota Rumion MPV को अलग तरह से डिज़ाइन किया गया फ्रंट ग्रिल, हेडलैंप और रिवाइज्ड रियर सेक्शन दिया जा सकता है. इसमें अर्टिगा वाला ही 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर K15C डुअलजेट इंजन होगा. 

यह भी पढ़ें: Toyota की इस धाकड़ कार को बेहद सस्ते में करें अपने नाम, जानें कैसे मिलेगा ऑफर

Tags

Share this story