Upcoming New Cars: देश में जल्द दस्तक देंगी ये स्टाइलिश कार्स, दमदार पॉवरट्रेन के साथ स्पोर्टी लुक बना देगा दीवाना

Upcoming New Cars: भारतीय बाजार में कई शानदार गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें लोग खूब लाइक करते हैं. इसी कड़ी अब हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार गाड़ियों के बारे में जो इस साल जल्द ही मार्केट में दस्तक देंगी. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नए साल पर कई कार निर्माता कंपनियां अपनी नई कार्स को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस लिस्ट में MG Motors से लेकर BMW की कार्स भी शामिल हैं. साथ ही इनमें आपको शानदार फीचर्स और स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा.
MG Motors Upcoming New Cars
आपको बता दें कि 2022 भारत में ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी के लिए रिकॉर्ड साल रहा है. MG Motor ने कुछ महीने पहले ही अपकमिंग न्यू जनरेशन Hector SUV का टीजर जारी करना शुरू कर दिया था. अभी हाल ही में हेक्टर 2023 के बारे में कई जानकारी लीक हो कर सामने आई हैं.

MG Hector 2023 एसयूवी एक नए लुक के साथ आएगी जिसमें ज्यादा आक्रामक दिखने वाली ग्रिल और स्लिमर हेडलाइट यूनिट्स, नए बंपर और कई एक्सटीरियर बदलाव देखने को मिलेंगे. एमजी मोटर ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि नई हेक्टर के अंदर एक नया 14-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम डैशबोर्ड होगा. यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में किसी भी कार में उपलब्ध सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन होगी. नई हेक्टर में ADAS फंक्शनलिटी भी मिलेगी.
BMW X1 2023
इसके साथ ही आपको बता दें कि BMW भी अपनी एक धांसू कार को भारतीय मार्केट में उतारने जा रही है. कंपनी अपनी न्यू जेनरेशन X1 को पहले ही पेश कर दिया है. अब नई X1 SUV भारत की ओर बढ़ रही है. 7 जनवरी को BMW कुछ अन्य मॉडलों के साथ नई SUV को भारत लाएगी. अपनी नई पीढ़ी में BMW X1 2023 का साइज बड़ा हो गया है और इसके एक्सटीरियर में डिजाइन में कुछ बदलाव किए गए हैं. केबिन के अंदर, बीएमडब्ल्यू एक नया डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करेगा, जो भारत में बेचे जाने वाले वर्तमान पीढ़ी के मॉडल की तुलना में बहुत बड़ा है.
BMW 7 Series
BMW 7 Series भी जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकती है. आपको बता दें कि कार की छत पर 31.3 इंच की 8K विशाल स्क्रीन लगी होगी जिसे इस्तेमाल में न होने पर वापस लिया जा सकता है. यह भारत में इन-कार इंटरटेनमेंट की दुनिया को बदलने का वादा करता है. 7 सीरीज 3.0-लीटर पेट्रोल और डीजल यूनिट के साथ 48V माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें: Diesel Cars 10 लाख से भी सस्ती इन गाड़ियों में है बेहतरीन फीचर्स, तगड़े माईलेज से जीत लेंगी आपका दिल, जानें डिटेल्स
Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट