Upcoming SUV: Hyundai Creta को पटकनी देने आ रही ये शानदार गाड़ियां, होंगी बेहद स्टाइलिश
Upcoming SUV: देश में आजकल कई शानदार गाड़ियां जल्द ही दस्तक देने जा रही हैं. इतना ही नहीं इन गाड़ियों में आपको शानदार फीचर्स और दमदार पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएंगे. दरअसल आपको बता दें कि फिलहाल भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनी हुई है. इसी को देखते हुए कई कंपनियां अब मार्केट में अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं. इस लिस्ट में सीट्रोन (Citroen) और होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) शामिल हैं. भारत में जल्द ही नई सीट्रोन सी3 एयरक्रॉस और होंडा एलिवेट को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है. इन गाड़ियों को कुछ ही महीनों में बाजार में उतारा जा सकता है.
Upcoming SUV Honda Elevate
आपको बता दें कि होंडा जल्द ही अपनी नई एलिवेट एसयूवी को देश में उतारने जा रही है. इस कार की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. इसे आप महज 21 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं. माना जा रहा है कि कंपनी इसको सितंबर 2023 में बाजार में लॉन्च कर सकती है. साथ ही यह एसयूवी चार अलग-अलग ट्रिम्स में आएगी. इसमें दो टॉप वैरिएंट में सनरूफ भी मिलने वाला है. वहीं नई होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंज 121 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 145 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है. इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलने वाला है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और होंडा सेंसिंग एडीएएस सूट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
Citroen C3 Aircross
सीट्रोन सी3 एयरक्रॉस की बात करें तो कंपनी इस कार को CMP मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार कर रही है. इसके अलावा ये कार 5-सीटर और 7-सीटर जैसे दो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में बाजार में उतारी जाएगी. इसमें 511-लीटर तक का बूट स्पेस भी देखने को मिलेगा. इंजन की बात करें तो इसमें एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. ये इंजन 110 बीएचपी की मैक्स पॉवर और 190 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा. इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया जाएगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स देखने को मिल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Best Mileage Cars इन माईलेज गाड़ियों को खरीदना है फायदे का सौदा, कीमत बेहद कम