Used Cars in Delhi: 10 गुने से भी अधिक सस्ते दाम में मिल रही पुरानी गाड़ियां, तुरंत जानें ऑफर डिटेल्स

 
Used Cars in Delhi: 10 गुने से भी अधिक सस्ते दाम में मिल रही पुरानी गाड़ियां, तुरंत जानें ऑफर डिटेल्स
Used Cars in Delhi: सेकंड हैंड गाड़ियों की सबसे बड़ी मार्किट के तौर पर देश में दिल्ली-एनसीआर  (Delhi-NCR) रीजन का नाम सबसे ऊपर आता है. जो लोग बजट या फिर महंगाई की वजह से नई गाड़ी नहीं ले सकते उनके पास तो केवल सेकंड हैंड खरीदने का सहारा होता है और ऐसे में बेस्ट मार्किट से खरीदारी करना ही उनके लिए सही विकल्प है. कोरोना के बाद के समय ने इस मार्किट को नई जान के साथ-साथ नई दिशा देने का भी काम किया है. एक तरफ आम आदमी का गाड़ी खरीदने का सपना पूरा होता है दूसरी तरफ इस मार्किट से जुड़े डीलर्स को भी मुनाफा हो रहा है. केंद्र सरकार की ऑटो स्क्रैप पॉलिसी की वजह से 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगा रही है. यानी अब इतनी पुरानी हो चुकी गाड़ियां रोड पर नहीं चलेंगी. यूज्ड कार डीलर्स के हालिया अनुमान के अनुसार पूरे दिल्ली एनसीआर में डेली बेसिस पर 200 यूज्ड व्हीकल की सेल हो रही है. इनमें 10 साल पुराने डीजल आधारित कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है, जिनका कभी कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ और जो कम किलोमीटर का सफर तय करी हैं. दिल्ली के अलावा एनसीआर में आने वाले फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद में भी विक्रेताओं को अन्य राज्यों में पंजीकरण प्राधिकरण से प्रतिबंधित पुरानी कारों के पंजीकरण के लिए एनओसी यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट पत्र प्राप्त हो रहे हैं. दिल्ली एनसीआर के अलावा दूसरे कार मार्केट्स भी हैं जहाँ सेलेक्टिव ओल्ड कारों की हाई डिमांड है. विभिन्न लग्जरी कारें सबसे अधिक चंडीगढ़, रांची और दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों में बिक रही हैं. इन शहरों में भी यूज्ड कार डीलर ऐसी कारों को खरीदने के लिए दिल्ली एनसीआर में यूज्ड कार डीलरों से संपर्क कर रहे हैं. यानी यहाँ भी दिल्ली-एनसीआर ही व्होलसेल मार्किट के तौर उभरा है. विशेष बात यह है कि पुरानी कारों के बाजार में 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों की कोई मांग नहीं है. बाजार में औसत तौर पर कुल 10 लाख कारें बिक रही हैं. उदाहरण के तौर इसी तरह जगुआर के टॉप मॉडल की एक नई कार की कीमत 1.30 करोड़ रुपये है तो वहीं ऐसी 10 साल पुरानी डीजल कार 12 लाख रुपये में बिक रही है. दक्षिण भारत के प्रमुख शहरों की बात करें तो बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद में सभी प्रकार के पुराने वाहनों की हाई डिमांड है. जानकारी के लिए बता दें कि दक्षिण भारत में लोग आमतौर पर पहले पुरानी कार और फिर नई कार खरीदते हैं नलाइन यूज्ड कार खरीदने और बेचने वाली कंपनियां भी दिल्ली एनसीआर में गाड़ियों की खूब बाइंग और सेलिंग हो रही है. लेकिन अहम बात यही है कि पुरानी कारों के डीलर ज्यादा पुरानी कारों की खरीद-बिक्री कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : EKA E-Bus EKA E9 की हो चुकी है ऑटो मार्किट में एंट्री, पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में इस तरह लाएगी चेंज

Tags

Share this story